scriptट्रेन से मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार | RPF arrested mobile thief from running train | Patrika News
अहमदाबाद

ट्रेन से मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार

आरपीएफ स्टाफ की कार्रवाई की सराहना

अहमदाबादAug 25, 2018 / 10:01 pm

Pushpendra Rajput

RPF

ट्रेन से मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार

राजकोट. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने चलती ट्रेन में रेलयात्री का मोबाइल पार करने के आरोपी गिरफ्तार किया है।
ट्रेन संख्या 19264 दिल्ली सरायरोहिल्ला-पोरबंदर एक्सप्रेस में आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक पूनाभाई संगाड़ा अपनी टीम के साथ विरमगाम से राजकोट के बीच ट्रेन एस्कोर्टिंग ड्यूटी कर रहे थे। शुक्रवार दौरान सुबह करीबन 8 बजे वांकानेर से राजकोट के बीच कांस्टेबल अरुण सोनारा व हरेश साखट को कोच नं- बी-1 की बर्थ नं-36 के यात्री जब्बार न्यूतार जो कि अजमेर से राजकोट तक सफर कर रहे थे। उन्होंने अपने दो मोबाइल सीट के पास स्टैंड पर रखे थे। इसी बीच चकमा देकर किसी ने उनके मोबाइल पार कर दिए। इसके चलते आरपीएफ के पार्टी इंचार्ज ने अपने स्टाफ के साथ कोच व बाथरूमों को चेक किया। बाद मे बी-1 चेक करते समय एक संदिग्ध यात्री से पूछताछ में पता चला कि उसका नाम आरिफ़ करीमभाई जाम, (20) , जो परिवार के साथ अजमेर से राजकोट तक अपने भाई की टिकट पर कोच नं- बी/1 की सीट नं-24 पर यात्रा कर रहा था। उसका जवाब संतोषकारक नहीं होने पर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में उसके बैग दो मोबाईल मिले। बाद में संदिग्ध यात्री ने मोबाइल चुराने की बात कबूल की। बाद में दोनों मोबाइल फरियादी यात्री जब्बार को दिखाए गए तो उन्होंने दोनों मोबाइल खुद के बताए। आरपीएफ इंचार्ज ने आरोपी यात्री को आवश्यक कार्यवाही हेतु जीआरपी-राजकोट को सौंप दिया। राजकोट के मंडल रेल प्रबंधक पी बी निनावे तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त मिथुन सोनी ने आरपीएफ स्टाफ की कार्रवाई की सराहना की।
मोबाइल पाकर खिले चेहरे
अहमदाबाद. ऐसे मोबाइल फोन जो चलती ट्रेनों में चोरी हो गए या फिर गुम हो गए थे उन मोबाइलों की पड़ताल करने के बाद सोमवार को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) उनके मालिकों को सौंप दिया। मोबाइल पाकर मालिकों के चेहरे खिल उठे। इसके लिए उन्होंने जीआरपी का आभार जताया। फिलहाल सोमवार को 15 मालिकों को उनके मोबाइल लौटाए गए। अभी आठ और मोबाइल जीआरपी के पास हैं जो दूरदराज इलाकों या राज्यों के रहने वाले हैं उनको लौटाए जाएंगे। पश्चिम रेलवे की पुलिस अधीक्षक भावना पटेल ने पुलिस को अपराधों पर लगाम लगाने के आदेश दिए हैं। इसके मद्देनजर विभागीय पुलिस अधिकारी एस.सी. बारोट के मार्गदर्शन से अहमदाबाद रेलवे पुलिस के निरीक्षक आर.एम. चूड़ास्मा ने सहायक उप निरीक्षक दिलीपसिंह, हेड कांस्टेबल गुलाबसिंह, हेड कांस्टेबल जगदीशकुमार और जवानसिंह की टीम गठित की। इस टीम ने मोबाइल चोरी करने वालों पर तलाश शुरू की। जांच के दौरान इस टीम को अलग-अलग कम्पनियों के 23 मोबाइल मिले थे। जीआरपी-अहमदाबाद के निरीक्षक आर.एम. चूड़ास्मा ने बताया कि मोबाइल पर मिलने नंबरों उनके मालिकों का संपर्क किया गया और उनको सोमवार को मोबाइल लेने के लिए बुलाया गया, जिसमें 15 लोगों से साक्ष्य लेने के बाद उनको मोबाइल सौंप दिए। जबकि आठ लोग जो अन्य राज्यों से हैं वे नहीं आ पाए उनको बाद में मोबाइल सौंपे जाएंगे। जो पन्द्रह मोबाइल सौंपे गए वे लोग गांधीधाम, भुज, जामनगर, सूरत समेत राज्य के अलग-अलग जिलों से आए थे। ये मोबाइल चार से पांच माह में मिले थे।

Hindi News/ Ahmedabad / ट्रेन से मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो