scriptगुजरात: कैंसर, किडनी सहित 665 नई दवाईयां निशुल्क मिलेंगी | हर वर्ष जरूरी दवाई की सूची को संशोधित किया जाता है। | Patrika News
समाचार

गुजरात: कैंसर, किडनी सहित 665 नई दवाईयां निशुल्क मिलेंगी

गुजरात सरकार ने जीवन रक्षक दवाइयों की सूची में वृद्धि करने की घोषणा की है। अब तक इस सूची में 717 दवाई शामिल थीं, अब इस सूची में 665नई दवाईयों को शामिल किया गया है।

अहमदाबादJul 26, 2024 / 11:14 pm

Omprakash Sharma

Rishikesh Patel File photo

गुजरात सरकार ने जीवन रक्षक दवाइयों की सूची में वृद्धि करने की घोषणा की है। अब तक इस सूची में 717 दवाई शामिल थीं, अब इस सूची में 665नई दवाईयों को शामिल किया गया है। इसके चलते इस सूची में शामिल दवाईयों की संख्या बढ़कर 1382 हो गई है। इस निर्णय से 12 तरह की बीमारियों से पीडि़त मरीजों को लाभ मिलेगा। इसमें कैंसर, किडनी, के अलावा बीपी, हृदय रोग की दवाइयां भी शामिल हैं। ये दवाएं राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, उपकेंद्रों से लेकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के सिविल अस्पतालों तक मुफ्त उपलब्ध होंगी।
स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि राज्य सरकार ने जीवन रक्षक आवश्यक दवा सूची (ईडीएल) में 2024-25 में 665 नई दवाएं शामिल की हैं। प्रदेश के हर मरीज को सर्वोत्तम इलाज और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उनके अनुसार हर वर्ष जरूरी दवाई की सूची को संशोधित किया जाता है। इस वर्ष जोड़ी गई नई दवाओं में कैंसर, संक्रमण, हृदय संबंधी, मधुमेह, बीपी की दवाइयां शामिल हैं। किडनी रोग से जुड़ी जीवन रक्षक दवाएं भी इसमें शामिल की गई हैं।मंत्री के अनुसार प्राइमरी चिकित्सा के लिए 308, दूसरे स्तर की चिकित्सा के लिए 495 तथा तीसरे स्तर की चिकित्सा के लिए 1349 दवाइयां हैं। इसके अलावा विशेष चिकित्सा के लिए 33 दवाएं सूची में शामिल हैं। इनमें 543 टैबलेट, 331 इंजेक्शन, 300 सर्जिकल और 208 अन्य दवाएं शामिल हैं।

न्यूरो, कैंसर, हृदय रोग संबंधी दवाईयां बढ़ाई

मंत्री ने कहा कि वर्ष 2022-23 की दवा सूची में 24 तरह की दवाई हृदय संबंधी उपचार की थी जिसे इस बार बढ़ाकर 117 कर दिया है। संक्रमण रोधी दवाइयों को 120 से बढ़ाकर 199 कर दिया है। कैंसर रोधी दवाई की लिस्ट 17 से बढ़ाकर 47 की गई है , जबकि न्यूरोलॉजिकल और मनोरोग संबंधी दवाई की सूची 52 से बढ़ाकर 123 की गई है।

Hindi News/ News Bulletin / गुजरात: कैंसर, किडनी सहित 665 नई दवाईयां निशुल्क मिलेंगी

ट्रेंडिंग वीडियो