बारिश के दौरान आजी नदी के जल से होता है अभिषेक रामनाथ महादेव मंदिर राजकोट शहर के मध्य में स्थित है। आजी नदी के बहते पानी के प्रवाह के बीच यह मंदिर स्थित है और हर बार मानसून के दौरान नदी के पानी से रामनाथ महादेव को जलाभिषेक होता है। ऐसे में बारिश के दौरान यहां पर मनोहर दृश्य देखने को मिलता है।
पांच करोड़ में हो रहा है जीर्णोद्धार प्राचीन रामनाथ महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए राज्य सरकार की ओर से ५ करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इस राशि में से मंदिर के आसपास की गंदगी को हटाने व वहां के विकास का कार्य किया जाएगा। पांच करोड़ रुपए में इस मंदिर का विकास होगा, जिससे शिवालय को एक नया रूप मिलेगा।
सफाई शुद्धिकरण प्रोजेक्ट शुरू महानगर पालिका (मनपा) के उपायुक्त चेतन नंदाणी की सलाह व निर्देशन में मंदिर का सफाई शुद्धिकरण प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। नदी में बहने वाले प्रदूषित पानी व गंदगी को दूर करके मंदिर को साफ बनाया जाएगा। सिर्फ मंदिर ही नहीं, अपितु आजी नदी की सफाई व आसपास के क्षेत्र का भी विकास किया जाएगा। साफ बनाया जाएगा। सिर्फ मंदिर ही नहीं, अपितु आजी नदी की सफाई व आसपास के क्षेत्र का भी विकास किया जाएगा।