उन्होने बताया कि यह गुजरात का सबसे लंबा 3.4 किलोमीटर का रनवे वाला एयरपोर्ट है। इसमें रनवे क अंदर अंडरपास 700 मीटर की टनल बनाई है, जिसमें पानी की आसानी से निकासी हो सकेगी। जिससे बारिश के मौसम में विमान यातायात में कोई समस्या नहीं आएगी। इस एयरपोर्ट के निर्माण का 99 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है। एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1, टर्मिनल 2, लॉन्ज, फायर स्टेशन, एयर ट्रैफिक कंट्रोलरूम (एटीसी), कम्युनिकेशन एवं एमटी बिल्डिंग सहित का काम को अंतिमरूप दिया जा रहा है।इस एयरपोर्ट और रनवे के बनकर तैयार होने और डीजीसीए से मंजूरी मिलने के बाद यहां पर बोइंग 737 जैसे जंबो यात्री विमान भी उतर सकेंगे और उड़ान भर सकेंगे। यह एयरपोर्ट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है।