अहमदाबाद

Gujarat: मार्च अंत तक तैयार हो जाएगा राजकोट का ग्रीनफील्ड हीरासर एयरपोर्ट, रनवे की टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू

Rajkot Greenfield Hirasar Airport will be ready by the end of March -गुजरात का सबसे लंबा 3.4 किलोमीटर रनवे वाला एयरपोर्ट है ग्रीनफील्ड हीरासर-पानी की निकासी के लिए रन वे के अंदर 700 मीटर से ज्यादा लंबी टनल भी बिछाई गई है, बोइंग 737 जैसे जंबो विमान भी भर सकेंगे उड़ान, कर सकेंगे लैडिंग

अहमदाबादMar 04, 2023 / 09:48 pm

nagendra singh rathore

Gujarat: मार्च अंत तक तैयार हो जाएगा राजकोट का ग्रीनफील्ड हीरासर एयरपोर्ट, रनवे की टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू

Rajkot. गुजरात का पहला राजकोट स्थित ग्रीनफील्ड हीरासर एयरपोर्ट इसी मार्च महीने के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा। राज्य में सबसे लंबे 3.4 किलोमीटर लंबे रनवे वाले इस एयरपोर्ट पर रनवे का कामकाज पूरा कर लिया गया है। उसकी टेस्टिंग प्रक्रिया भी शनिवार से शुरू हो गई है।राजकोट कलक्टर अरुण महेशबाबू ने बताया कि नए हीरासर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट पर शनिवार से विमान की लैंडिंग व अन्य सिस्टम की जांच की प्रक्रिया शुरू की है, जो दो दिन तक चलेगी। शुक्रवार रात को एक फ्लाइट भी एयरपोर्ट पर लैंड हुई है। शनिवार सुबह से पांच से छह तकनीकी मुद्दों की टेस्टिंग की जा रही है। इसमें कंट्रोल नेविगेशन सिस्टम , एयर ट्रैफिक कंट्रोल, लैडिंग और सिस्टम कैलिब्रेशन की टेस्टिंग प्रक्रिया शामिल है। इंस्ट्रूमेंट लैडिंग की टेस्टिंग की जा रही है।

 

उन्होने बताया कि यह गुजरात का सबसे लंबा 3.4 किलोमीटर का रनवे वाला एयरपोर्ट है। इसमें रनवे क अंदर अंडरपास 700 मीटर की टनल बनाई है, जिसमें पानी की आसानी से निकासी हो सकेगी। जिससे बारिश के मौसम में विमान यातायात में कोई समस्या नहीं आएगी। इस एयरपोर्ट के निर्माण का 99 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है। एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1, टर्मिनल 2, लॉन्ज, फायर स्टेशन, एयर ट्रैफिक कंट्रोलरूम (एटीसी), कम्युनिकेशन एवं एमटी बिल्डिंग सहित का काम को अंतिमरूप दिया जा रहा है।इस एयरपोर्ट और रनवे के बनकर तैयार होने और डीजीसीए से मंजूरी मिलने के बाद यहां पर बोइंग 737 जैसे जंबो यात्री विमान भी उतर सकेंगे और उड़ान भर सकेंगे। यह एयरपोर्ट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है।

Hindi News / Ahmedabad / Gujarat: मार्च अंत तक तैयार हो जाएगा राजकोट का ग्रीनफील्ड हीरासर एयरपोर्ट, रनवे की टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.