अहमदाबाद

PM Modi: मोदी पहुंचे गुजरात, गांधीनगर में विद्या समीक्षा केन्द्र का लिया जायजा, शिक्षकों-विद्यार्थियों से किया संवाद

PM Narendra Modi, Gujarat, vidya Sameeksha kendra, Gandhinagar

अहमदाबादApr 18, 2022 / 10:42 pm

Uday Kumar Patel

PM Modi: मोदी पहुंचे गुजरात, गांधीनगर में विद्या समीक्षा केन्द्र का लिया जायजा, शिक्षकों-विद्यार्थियों से किया संवाद

अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के तीन दिनों के दौरे पर सोमवार शाम अहमदाबाद पहुंचे। हवाई अड्डे से वे सीधे गांधीनगर के विद्या समीक्षा केन्द्र पहुचे। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस केन्द्र के संचालन की जानकारी दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने सेन्टर के जरिए गुजरात के बनासकाठा, कच्छ जिलों समेत अलग-अलग स्कूलों के शिक्षकों और विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया और सेन्टर की अहमियत के बारे में सवाल किए। छात्रों ने बताया कि इस नई तकनीक का फायदा मिला है। उन्होंने शिक्षकों को नई तकनीक को अपनाने में आने वाली दिक्कतों को लेकर भी सवाल किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, शिक्षामंत्री जीतू वाघाणी और शिक्षा अधिकारी भी मौजूद थे।
कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर का दिया नया नाम

प्रधानमंत्री मोदी ने इस सेन्टर को ‘विद्या समीक्षा केन्द्र’ का नाम दिया है। इस सेन्टर से शिक्षकोंं और विद्यार्थियों पर दैनिक उपस्थिति पर नजर रख उसका विश्लेषण किया जाता है। छात्रों को दी जाने वाली शिक्षा और विद्यार्थियों के सीखने संबंधी के बारे में जानकारी मिलती है। डिजिटल प्लेटफार्म तकनीकों का इस्तेमाल का यह बड़ा हिस्सा है। यह स्कूलों का कमांड एंड कंट्रोल सेंटर है जहां प्रति वर्ष 500 करोड़ से ज्यादा डाटा सेट इक_े होते हैं। इसका अध्ययन कर शिक्षा के स्तर को सुधारने का प्रयास किया जाता है। इस सेंटर को विश्व बैंक की ओर से श्रेष्ठ प्रेक्टिस माना गया है।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी के अहमदाबाद हवाई अड्डे पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल, प्रोटोकॉल मंत्री जगदीश विश्वकर्मा, अहमदाबाद के महापौर किरीट परमार सहित अन्य ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

Hindi News / Ahmedabad / PM Modi: मोदी पहुंचे गुजरात, गांधीनगर में विद्या समीक्षा केन्द्र का लिया जायजा, शिक्षकों-विद्यार्थियों से किया संवाद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.