scriptबीफार्म,डीफार्म में अब 12वीं साइंस में महज पास होने वाले भी प्रवेश के योग्य | Now only 12th science passed student will also elligble for BPharm | Patrika News
अहमदाबाद

बीफार्म,डीफार्म में अब 12वीं साइंस में महज पास होने वाले भी प्रवेश के योग्य

गत वर्ष तक सामान्य वर्ग के लिए 45 प्रतिशत, आरक्षित वर्ग के लिए 12वीं में 40 फीसदी अंक थे अनिवार्य, पीसीएम, पीसीबी, गुजकैट वाले कर सकते हैं आवेदन

अहमदाबादMay 15, 2019 / 09:50 pm

nagendra singh rathore

Bpharm

बीफार्म,डीफार्म में अब 12वीं साइंस में महज पास होने वाले भी प्रवेश के योग्य

अहमदाबाद. राज्य के ८० डिग्री एवं डिप्लोमा फार्मेसी कॉलेजों में उपलब्ध ेबेचलर ऑफ फार्मेसी (बीफार्म) एवं डिप्लोमा ऑफ फार्मेसी (डीफार्म) पाठ्यक्रम में अब 12वीं विज्ञान संकाय में महज उत्तीर्ण होने जितने अंक लाने वाले विद्यार्थी भी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे।
फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) एवं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने जून-२०१९ से शुरू होने जा रहे नए शैक्षणिक वर्ष के लिए प्रवेश नियम में योग्यता के संदर्भ में यह अहम बदलाव किया है।
जून-२०१८ तक पीसीआई के नियमानुसार बीफार्म, डीफार्म में प्रवेश के लिए 12वीं साइंस में भौतिकी (फिजिक्स), रसायन (कैमिस्ट्री), गणित या जीव विज्ञान विषय के साथ सामान्य वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंक एवं आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 40 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होना अनिवार्य था।
व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश समिति (एसीपीसी) के सदस्य सचिव प्रो.जी.पी.वडोदरिया ने बताया कि पीसीआई-एआईसीटीई के नए नियमों के तहत अब 12वीं विज्ञान संकाय में पीसीएम-पीसीबी के साथ सिर्फ उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी भी बीफार्म,डीफार्म में आवेदन कर सकेंगे। गुजरात सरकार ने भी इस बदलाव के साथ प्रवेश नियमों को मंजूरी दे दी है। इसके तहत गुजकैट देना भी अनिवार्य है।12वीं विज्ञान संकाय के 60 प्रतिशत और गुजकैट के 40 प्रतिशत अंकों के आधार पर वरीयता सूची तैयार होगी, जिसके तहत प्रवेश दिया जाएगा। बीते साल बीफार्म कोर्स में ५०० के करीब सीटें रिक्त रह गई थीं।
21 से मिलना शुरू होंगे पिन नंबर, रजिस्ट्रेशन भी

बीफार्म,डीफार्म में प्रवेश के लिए आईसीआईसीआई बैंक की राज्यभर की चुनिंदा 136 शाखाओं से 21 मई से पिन नंबर मिलना शुरू होंगे। जिसकी मदद से विद्यार्थी 21 मई से लेकर चार जून तक पिन नंबर भी खरीद सकते हैं और रजिस्ट्रेशन भी करा सकेंगे।

Hindi News / Ahmedabad / बीफार्म,डीफार्म में अब 12वीं साइंस में महज पास होने वाले भी प्रवेश के योग्य

ट्रेंडिंग वीडियो