Ahmedabad News इज्जत लूटने में रहा विफल तो कुदाल से वार कर की युवती की हत्या
अहमदाबाद. जिले की बावला तहसील के नानोदरा गांव के एक खेत में बने कमरे में मिले 20 वर्षीय युवती के शव मामले की गुत्थी को बावला पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है।
पुलिस ने नानोदरा गांव के ही रहने वाले धर्मेन्द्र पटेल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया कि धर्मेन्द्र ने 24 फरवरी को खेत में बने कमरे में युवती को अकेला देखा। वह कमरे में घुस गया और उसने युवती की इज्जत लूटने की कोशिश की। लेकिन युवती ने इसका विरोध किया। इस पर आरोपी ने कुदाल से युवती की गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
युवती की हत्या के मामले में बावला पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने के लिए गांव के लोगों को विश्वास में लेकर पूछताछ की। जिस दौरान पता चला कि घटना के दौरान गांव का रहने वाला धर्मेन्द्र उसी खेत के कमरे के आसपास चक्कर लगा रहा था, जिसमें यह घटना हुई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने धर्मेन्द्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो धर्मेन्द्र ने युवती की हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि धर्मेन्द्र पर पहले भी गांव की दो युवतियों से छेड़छाड़ करने का आरोप लग चुका है।