मंगलवार को निज मंदिर में भगवान के आगमन के बाद बुधवार सुबह ८ बजे भगवान का स्वर्णवेश श्रृंगार किया जाएगा। दोपहर ३ बजे मंदिर परिसर में तीनों रथों की प्रतिष्ठा विधि एवं पूजा विधि, शाम ४ बजे शहर शांति समिति की मुलाकात, शाम ६ बजे विशिष्ट पूजा व आरती में मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री उपस्थिति रहेंगे। रात ८ बजे महाआरती की जाएगी। गौरतलब है कि गुरुवार को रथयात्रा निकलेगी।