50 वर्षीय इस मरीज में जिस तरह की समस्या पाई गई है वह काफी दुर्लभ थी। लगभग एक लाख लोगों 2-15 लोगों में लिवर में फोड़ा हो सकता है। ऐसे मरीजों के जीवित रहने की संभावना बहुत कम होती है। दूषित जल, मांसाहारी भोजन, शराब जैसे व्यसन से लिवर में मवाद की संभावना बढ़ जाती है।