scriptजीपीएससी: अब सभी प्रारंभिक परीक्षाओं में सामान्य अध्ययन का एक ही कोर्स | Patrika News
अहमदाबाद

जीपीएससी: अब सभी प्रारंभिक परीक्षाओं में सामान्य अध्ययन का एक ही कोर्स

-विद्यार्थियों के हित में आयोग का अहम निर्णय, 9 मार्च की परीक्षा से क्रियान्वयन

अहमदाबादJan 18, 2025 / 10:16 pm

nagendra singh rathore

GPSC
गुजरात लोक सेवा आयोग (जीपीएससी) ने वर्ग एक, दो और वर्ग तीन की विभिन्न विभागों और पदों की प्रारंभिक भर्ती परीक्षा के संदर्भ में शनिवार को महत्वपूर्ण निर्णय किया है।इसके तहत अब से जीपीएससी की ओर से ली जाने वाली सभी प्रारंभिक भर्ती परीक्षाओं में सामान्य अध्ययन (जनरल स्टडी) विषय के पेपर का कोर्स एक समान ही रहेगा। इससे विद्यार्थियों को अलग-अलग विभाग में अलग-अलग पद के लिए उसके अलग-अलग कोर्स को ध्यान में रखकर तैयारी करने की जरूरत नहीं होगी।
वे एक ही कोर्स से तैयारी करके सभी वर्ग की प्रारंभिक परीक्षा दे सकेंगे। इसका क्रियान्वयन भी 9 मार्च को जीपीएससी की ओर से ली जाने वाली गुजरात इंजीनियरिंग सेवा वर्ग-1 व 2 की परीक्षा से शुरू हो जाएगा।
जीपीएससी के अध्यक्ष हसमुख पटेल ने शनिवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि अभी प्रारंभिक भर्ती परीक्षा में आयोग की ओर से अलग-अलग भर्ती के लिए सामान्य अध्ययन (जनरल स्टडी) विषय का अलग-अलग कोर्स लागू था। उसमें मामूली बदलाव करते सभी पदों की प्रारंभिक परीक्षाओं के लिए एक समान या यूं कहो एक ही पाठ्यक्रम तय किया गया है। इसे जीपीएससी की वेबसाइट पर शनिवार को अपलोड भी कर दिया है।
वर्ग-1, 2 और वर्ग तीन सभी पदों की भर्ती में यह कोर्स एक समान होगा। इससे विद्यार्थियों को काफी राहत होगी, क्योंकि कई विद्यार्थी वर्ग तीन के साथ वर्ग दो और एक की भी परीक्षा देते हैं। ऐसे में उन्हें अलग-अलग कोर्स के तहत तैयारी करनी होती थी। अब ऐसा नहीं होगा। कई बार कोर्स जारी होने में देर होती थी, जिससे विद्यार्थी कोर्स घोषित होने पर तैयारी करते थे। ऐसे में उन्हें पर्याप्त समय नहीं मिलता था। अब ऐसा नहीं होगा वह से कोर्स तय होने से वह अच्छे से तैयारी भी कर सकेंगे।

अन्य विषयों में भी समान कोर्स लाने की तैयारी

हसमुख पटेल ने कहा कि आयोग अन्य महत्वपूर्ण विषयों में भी एक समान कोर्स तैयार कर रहा है। जैसे-जैसे यह कार्य पूरा हो जाएगा वैसे-वैसे उसकी घोषणा की जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अनावश्यक पेपर और कोर्स व परीक्षा से मुक्ति देना है।

एक समान कोर्स में इतिहास, संस्कृति, राज्य व्यवस्था, संविधान

एक समान कोर्स में इतिहास, संस्कृति, भारतीय राज्य व्यवस्था, संविधान, सामाजिक न्याय एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध, तार्किक एवं बौद्धिक क्षमता, भारत और गुजरात की अर्थव्यवस्था, भूगोल, विज्ञान एवं तकनीक, सामान्य ज्ञान, प्रादेशिक, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर की अहम घटनाओं को शामिल किया गया है।

Hindi News / Ahmedabad / जीपीएससी: अब सभी प्रारंभिक परीक्षाओं में सामान्य अध्ययन का एक ही कोर्स

ट्रेंडिंग वीडियो