scriptKutch कच्छ के सांसद विनोद चावड़ा ने रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न यात्री सुविधाओं का किया वर्चुअल लोकार्पण | Kutch MP Vinod Chavda virtual inaugurates various passenger facilities | Patrika News
अहमदाबाद

Kutch कच्छ के सांसद विनोद चावड़ा ने रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न यात्री सुविधाओं का किया वर्चुअल लोकार्पण

रेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों की सराहना

अहमदाबादJul 20, 2022 / 11:35 pm

Rajesh Bhatnagar

Kutch कच्छ के सांसद विनोद चावड़ा ने रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न यात्री सुविधाओं का किया वर्चुअल लोकार्पण

गांधीधाम-पालनपुर एक्सप्रेस ट्रेन को विधायक महेश्वरी ने दिखाई झंडी।

भुज. कच्छ के सांसद MP विनोद चावडा Vinod Chawda ने वर्चुअल माध्यम से एवं विधायक MLA मालती महेश्वरी Malti Maheshwari ने गांधीधाम Gandhidham स्टेशन Station से बुधवार को यात्री सुविधाओं का ई-लोकार्पण किया।
भुज रेलवे स्टेशन पर 100 फीट स्मारक ध्वज एवं एस्केलेटर, गांधीधाम स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया एवं प्लेटफार्म संख्या 1 पर 32 मीटर कवरशेड, आदिपुर स्टेशन पर हाई लेवल प्लेटफार्म, सामख्याली स्टेशन पर लिफ्ट का ई-लोकार्पण किया गया।
सांसद चावड़ा ने रेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर ट्रेन संख्या 19406/19405 गांधीधाम-पालनपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाकर का रवाना किया गया।
आज से चलेगी गांधीधाम-पालनपुर अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेन

यात्रियों की ओर से की जा रही मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे की ओर से गांधीधाम-पालनपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन गुरुवार से करने का निर्णय लिया गया है।
ट्रेन संख्या 19406 गांधीधाम-पालनपुर एक्सप्रेस गुरुवार से रोजाना गांधीधाम से सुबह 6 बजे चलकर उसी दिन दोपहर 12.40 बजे पालनपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 19406 पालनपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस पालनपुर से दोपहर 1.10 बजे चलकर उसी दिन शाम 7.50 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।
मार्ग में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भीमासर, चिरई, भचाऊ, वोंध, सामख्याली, लाकडिय़ा, शिवलाखा, चिरोड, किडीयानागर, पदमपुर, भुटकिया भीमासर, आड़ेसर, लखपत, पिपराला, गरमड़ी, सांतलपुर, छानसरा, वाघपुरा, वाराही, पिपली, राधनपुर, देवागाम, भाभर, मीठा, दियोदर, धनकवाड़ा जसाली, भीलड़ी, लोरवाड़ा, डीसा एवं चंडीसर स्टेशनों पर ठहरेगी।
ट्रेन में एक कोच एसी चेयर कार (आरक्षित) एवं 10 सामान्य श्रेणी के अनारक्षित कोच रहेंगे। इसके साथ ही ट्रेन संख्या 09405/09406 पालनपुर-राधनपुर-पालनपुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन गुरुवार से स्थाई रूप से बंद हो जाएगा।

Hindi News / Ahmedabad / Kutch कच्छ के सांसद विनोद चावड़ा ने रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न यात्री सुविधाओं का किया वर्चुअल लोकार्पण

ट्रेंडिंग वीडियो