ट्रेन संख्या 19406 गांधीधाम-पालनपुर एक्सप्रेस गुरुवार से रोजाना गांधीधाम से सुबह 6 बजे चलकर उसी दिन दोपहर 12.40 बजे पालनपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 19406 पालनपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस पालनपुर से दोपहर 1.10 बजे चलकर उसी दिन शाम 7.50 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।
मार्ग में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भीमासर, चिरई, भचाऊ, वोंध, सामख्याली, लाकडिय़ा, शिवलाखा, चिरोड, किडीयानागर, पदमपुर, भुटकिया भीमासर, आड़ेसर, लखपत, पिपराला, गरमड़ी, सांतलपुर, छानसरा, वाघपुरा, वाराही, पिपली, राधनपुर, देवागाम, भाभर, मीठा, दियोदर, धनकवाड़ा जसाली, भीलड़ी, लोरवाड़ा, डीसा एवं चंडीसर स्टेशनों पर ठहरेगी।
ट्रेन में एक कोच एसी चेयर कार (आरक्षित) एवं 10 सामान्य श्रेणी के अनारक्षित कोच रहेंगे। इसके साथ ही ट्रेन संख्या 09405/09406 पालनपुर-राधनपुर-पालनपुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन गुरुवार से स्थाई रूप से बंद हो जाएगा।