scriptAhmedabad News स्वच्छ विद्यालय स्पर्धा में केवी वलसुरा, हरित विद्यालय में केवी दांतीवाड़ा अव्वल | Kendriya vidyalaya sangathan, clean school, harit school, KV Valsura, | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad News स्वच्छ विद्यालय स्पर्धा में केवी वलसुरा, हरित विद्यालय में केवी दांतीवाड़ा अव्वल

Kendriya vidyalaya sangathan, clean school, harit school, KV Valsura, KV dantiwada, Gujarat केवी गांधीनगर में अहमदाबाद संभाग की स्पर्धा के विद्यालयों और शिक्षक, कर्मचारियों को किया पुरस्कृत
 

अहमदाबादDec 14, 2019 / 06:47 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad News स्वच्छ विद्यालय स्पर्धा में केवी वलसुरा, हरित विद्यालय में केवी दांतीवाड़ा अव्वल

Ahmedabad News स्वच्छ विद्यालय स्पर्धा में केवी वलसुरा, हरित विद्यालय में केवी दांतीवाड़ा अव्वल

अहमदाबाद. केन्द्रीय विद्यालय संगठन की स्वच्छ विद्यालय स्पर्धा में केन्द्रीय विद्यालय वलसुरा और हरित विद्यालय स्पर्धा में केन्द्रीय विद्यालय दांतीवाड़ा ने अहमदाबाद संभाग की स्पर्धा में पहला स्थान पाया है। स्वच्छ विद्यालय श्रेणी में केवी इफको गांधीधाम द्वितीय और नलिया तृतीय स्थान पर रहे, जबकि हरित विद्यालय श्रेणी में केवी साबरमती द्वितीय और दाहोद तृतीय स्थान पर रहे।
शुक्रवार को गांधीनगर सेक्टर-30 स्थित केन्द्रीय विद्यालय नंबर एक में आयोजित समारोह में इन विद्यालयों को यह अवार्ड प्रदान किया गया।
भारतीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (आईआईटी-ई) के कुलपति डॉ. हर्षद पटेल ने यह अवार्ड प्रदान किए। इसके अलावा संभाग के 17 शिक्षकों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. हर्षद पटेल ने केन्द्रीय विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था एवं गतिविधियों की सराहना की। केन्द्रीय विद्यालय संगठन अहमदाबाद संभाग के उपायुक्त डॉ. जयदीप दास ने संगठन की कार्यशैली से परिचित करवाया।
इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय सेक्टर 30 गांधीनगर, वस्त्रापुर सेक अहमदाबाद, साबरमती एवं अहमदाबाद कैंट के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन जैमी जेम्स, ध्वनिका भट्ट, माधुरी सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सहायक आयुक्त अनुराग भटनागर ने किया।इस अवसर पर सहायक आयुक्त श्रुति भार्गव समेत अन्य विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक एवं भूतपूर्व प्राचार्य, शिक्षक, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इस अवसर पर स्थल प्राचार्य मोहनचंद्र सत्यवाली ने सभी का आभार माना युवा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अपने शिक्षकों को बधाई दी एवं मार्गदर्शन हेतु अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad News स्वच्छ विद्यालय स्पर्धा में केवी वलसुरा, हरित विद्यालय में केवी दांतीवाड़ा अव्वल

ट्रेंडिंग वीडियो