सक्करबाग चिडिय़ाघर के अधिकारी आर.एफ. कडीवाल के अनुसार यहां पर ३५ शेर हैं। अब उनकी खुराक ९ किलो की गई है। पहले प्रति शेर की खुराक साढ़े सात किलो थी, जो अब बढ़ा कर नौ किलो की गई है। इसके अलावा, अन्य जीवों की खुराक में भी एक से डेढ़ किलो की वृद्धि की गई है। ऐसे में चिडिय़ाघर का बजट अभ रोजाना बढ़ रहा है। खुराक बढ़ाने के साथ ही करीब १९ हजार रुपए का बजट बढ़ है।
खुराक के अलावा, वन्यजीवों को सर्दी से बचाने का भी प्रयास किया जा रहा है। छोटे बच्चों में बिलाड़ी, शेर एवं तेंदुए को सर्दी से बचाने के लिए लकड़ी के छोटे-छोटे बॉक्स बनाए गए हैं, जिनमें पर्याप्त गर्मी मिल रही है। दूसरी ओर, पक्षियों के पिंजरों को ढक दिया गया है।