scriptGujarat: वडोदरा डीईओ Shalini Agrawal को श्रेष्ठ डीईओ व जिला कलक्टर का सम्मान | Gujarat, Vadodara collector, Shalini Agrawal, National voters' day | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: वडोदरा डीईओ Shalini Agrawal को श्रेष्ठ डीईओ व जिला कलक्टर का सम्मान

Gujarat, Vadodara collector, Shalini Agrawal, National voters’ day, jaipur

अहमदाबादJan 25, 2020 / 04:17 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: वडोदरा डीईओ Shalini Agrawal को श्रेष्ठ डीईओ व जिला कलक्टर का सम्मान

Gujarat: वडोदरा डीईओ Shalini Agrawal को श्रेष्ठ डीईओ व जिला कलक्टर का सम्मान


अहमदाबाद. वडोदरा की जिला चुनाव अधिकारी (डीईओ) व जिला कलक्टर शालिनी अग्रवाल को गुजरात की श्रेष्ठ डीईओ और कलक्टर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गांधीनगर में शनिवार को राज्य स्तरीय 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने चुनाव प्रक्रिया में श्रेष्ठ काम करने वालीं अग्रवाल को सम्मानित किया।
वर्ष 2019 के संसदीय चुनावों में वडोदरा जिला ने 70 फीसदी के साथ गुजरात के सभी मेट्रोपोलिटन शहरों में सबसे ज्यादा मतदान रिकॉर्ड किया। मतदाता सूची की शुद्धता के साथ-साथ वोट देने के अधिकार को लेकर मतदाताओं में जागरूकता फैलाने पर ज्यादा भार दिया गया।
लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए स्वीप क्रियाकलापों के तहत रचनात्मक, व्यापक, विस्तृत, प्रयास किए गए जिसके तहत युवा मतदाताओं, महिलाओं व दिव्यांगों, वृद्धों पर विशेष फोकस रखते हुए उन्हें पंजीकृत करने और उनके वोट देने के अधिकारों के प्रति संवेदनशील किया गया। वडोदरा जिला में 9 लाख 22 हजार 118 पुरुष मतदाता तथा 8 लाख 72 हजार 132 महिला मतदाता पंजीकृत किए गए। 18 से 19 तथा 20 से 29 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 42 हजार 955 तथा 8195 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत किए गए। राजस्थान के जयपुर मूल की अग्रवाल गुजरात कैडर की 200५ बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उनके पिता शिव कुमार अग्रवाल भी सेवानिवृत्ति आईएएस अधिकारी हैं।
शालिनी अग्रवाल के साथ-साथ चुनाव के लिए श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ एस मुरली कृष्ण व अन्य उपस्थित थे।
चुनाव आयोग की ओर से प्रति वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इसके तहत राज्यपाल चुनाव के दौरान श्रेष्ठ कार्य करने वाले राज्य के विभिन्न जिला कलक्टरों व अन्य अधिकारियों को सम्मानित करते हैं।

Hindi News / Ahmedabad / Gujarat: वडोदरा डीईओ Shalini Agrawal को श्रेष्ठ डीईओ व जिला कलक्टर का सम्मान

ट्रेंडिंग वीडियो