राज्य के शिक्षामंत्री भूपेन्द्रसिंह चूड़ास्मा ने कहा कि युवाओं को उच्च सेवा से जोडऩे के लिए यह एक सशक्त मंच बनेगा। धर्म संस्था और शिक्षा संस्थाओं के समन्वय से संस्कारी अधिकारी बनेंगे। आचार्य नएपद्मसागर महाराज ने कहा कि युवाओं को संस्कार के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता वाले कौशल विकास से राष्ट्र-राज्य सेवा में समर्पित होने में जिओ निमित्त बना है। मुख्यमंत्री पार्क फॉर इंडस्ट्रीयल एक्सटेन्शन एंड रिसर्च प्रोजेक्ट, डॉ. अब्दुलकलाम सेन्टर फोर एक्सटेन्शन रिसर्च एंड इनोवेशन, इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस स्टडीज एंड रिसर्च तथा सेन्टर फोर कम्प्युटेशनल स्टडीज का भी ई-लांचिंग किया। इससे पूर्व गुजरात यूनिवर्सिटी के उपकुलपति डॉ. हिमांशु पंड्या ने आभार जताया। इस मौके पर साध्वी मयणा महाराज, शिक्षा राज्य मंत्री विभावरीबेन दवे, तथा शिक्षा सचिव अंजू शर्मा ने विडियो लिंक से शामिल हुए।