script‘प्रज्ञा पीठम्’ में दिया जाएगा यूपीएससी का प्रशिक्षण | Gujarat university, UPSC, trainning, CM rupani. Education ministe | Patrika News
अहमदाबाद

‘प्रज्ञा पीठम्’ में दिया जाएगा यूपीएससी का प्रशिक्षण

Gujarat university, UPSC, trainning, CM rupani. Education ministe: गुजरात यूनिवर्सिटी- जैन इन्टरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन ने शुरू किया प्रशिक्षण केन्द्र, मुख्यमंत्री रुपाणी ने किया ई-लोकार्पण
 

अहमदाबादSep 19, 2020 / 09:08 pm

Pushpendra Rajput

'प्रज्ञा पीठम्' में दिया जाएगा यूपीएससी का प्रशिक्षण

‘प्रज्ञा पीठम्’ में दिया जाएगा यूपीएससी का प्रशिक्षण

गांधीनगर, मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने शनिवार को अहमदाबाद में गुजरात यूनिवर्सिटी (Gujarat university) और जैन इन्टरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन (JIO) के संयुक्त तत्वावधान में अहमदाबाद में यूपीएससी सेन्टर (UPSC center) ‘प्रज्ञा पीठमÓ का ई-लोकार्पण करते कहा कि प्रधानमंत्री (prime minister) के ‘नया भारत- आत्मनिर्भर भारतÓ और रामराज्य सपने को साकार करने के लिए प्रशासनिक क्षेत्र में उच्च कौशलवान मानव बल और लोगों की आवश्यकता को पूरी करने में गुजरात विशेष योगदान देगा। गुजरात हरेक क्षेत्र में अव्वल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकास की राजनीति से सुशासन और गुड गवर्नेन्स से देश में विकास के नए आयाम हासिल किए हैं। यूपीएससी ट्रेनिंग सेन्टर युवाओं को बेहतर प्रशासक बनाने में मददगार होगा।
उन्होंने कहा कि हमारी परंपरा उपनिषद से उपग्रह की रही है अर्थात् सुशासन, सेवाकार्यों में सृष्टि के कल्याण, जीवदया,करुणा के संस्कारों के साथ आधुनिक युग के नए आविष्कार-आयामों से न सिर्फ मानव कल्याण बल्कि सारी सृष्टि का हम विचार करते हैं। उन्होंने विश्वास जताते कहा कि आने वाली सदी भारत की सदी होगी। सभी के कल्याण और पिछड़े वर्गों के उत्थान में युवाओं को ऐसी उच्च सेवा जोड़ा जाएगा, जिसमें ऐसे प्रशिक्षण केन्द्र मददगार होंगे।
युवाओं को उच्च शिक्षा से जोडऩे का मंच बनेगा
राज्य के शिक्षामंत्री भूपेन्द्रसिंह चूड़ास्मा ने कहा कि युवाओं को उच्च सेवा से जोडऩे के लिए यह एक सशक्त मंच बनेगा। धर्म संस्था और शिक्षा संस्थाओं के समन्वय से संस्कारी अधिकारी बनेंगे। आचार्य नएपद्मसागर महाराज ने कहा कि युवाओं को संस्कार के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता वाले कौशल विकास से राष्ट्र-राज्य सेवा में समर्पित होने में जिओ निमित्त बना है। मुख्यमंत्री पार्क फॉर इंडस्ट्रीयल एक्सटेन्शन एंड रिसर्च प्रोजेक्ट, डॉ. अब्दुलकलाम सेन्टर फोर एक्सटेन्शन रिसर्च एंड इनोवेशन, इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस स्टडीज एंड रिसर्च तथा सेन्टर फोर कम्प्युटेशनल स्टडीज का भी ई-लांचिंग किया। इससे पूर्व गुजरात यूनिवर्सिटी के उपकुलपति डॉ. हिमांशु पंड्या ने आभार जताया। इस मौके पर साध्वी मयणा महाराज, शिक्षा राज्य मंत्री विभावरीबेन दवे, तथा शिक्षा सचिव अंजू शर्मा ने विडियो लिंक से शामिल हुए।

Hindi News / Ahmedabad / ‘प्रज्ञा पीठम्’ में दिया जाएगा यूपीएससी का प्रशिक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो