एनआईआरएफ 2021 की इस रैंकिंग में प्रबंधन की श्रेणी में भारतीय प्रबंध संस्थान अहमदाबाद (आईआईएम-ए) इस वर्ष भी देश में पहले स्थान पर है। इस वर्ष आईआईएम ए का स्कोर 83.69 रहा। बीते साल 2020 की रैंकिंग में भी आईआईएम-ए पहले स्थान पर था। इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आणंद (इरमा) 46.87 स्कोर के साथ देश में 55वें स्थान पर रहा, जबकि 44.56 स्कोर के साथ पीडीपीयू गांधीनगर देश में 66वें स्थान पर रहा।
लॉ में जीएनएलयू को छठी रैंक
100 लॉ संस्थानों की रैंकिंग में गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी इस वर्ष देश में 65.18 स्कोर के साथ छठे स्थान पर है। जीएनएलयू इस रैंकिंग में लॉ श्रेणी में गुजरात से इकलौता संस्थान है। बीते वर्ष 2020 में जीएनएलयू की रैंकिंग सातवीं थी।
आर्किटेक्चर के टॉप 100 संस्थानों में सेप्ट यूनिवर्सिटी ने इस वर्ष की रैंकिंग में 66.77 स्कोर के साथ देश में पांचवां स्थान पाया है। बीते वर्ष 2020 की रैंकिंग में इसका चौथा स्थान था।
एनआईआरएफ के फार्मेसी संस्थानों की रैंकिंग में नाइपर अहमदाबाद 63.30 स्कोर के साथ देश में टॉप 10 संस्थानों में 10वें स्थान पर है। बीते साल यह 8वें स्थान पर था। निरमा विवि इस श्रेणी में 20वेंस, एमएसयू 24वें, एलएम फार्मेसी कॉलेज में 47वें स्थान पर है।