उन्होंने कहा कि कोरोना के काल में संक्रमण रोकने के लिए व लोगों को उत्तम सेवा देने के लिए राज्य की भाजपा सरकार ने केन्द्र सरकार के सहयोग से दिन रात काम कर लगातार प्रयत्नशील रहे। इस कारण पूरे देश में अन्य राज्यों की तुलना में गुजरात में कोरोना महामारी के कारण कम मौतें हुईं।
सरदार पटेल की जयंती की पूर्व संध्या पर नितिन ने कहा कि देश की आजादी दिलाने में सिर्फ पंडित जवाहरलाल नेहरू को ही यश दिलाकर कांग्रेस ने शहीदों का अपमान किया है। नर्मदा योजना सरदार पटेल का सपना था, लेकिन बाद में कांग्रेस की सरकारों ने गुजरात विरोधी रवैए के तहत नर्मदा योजना की उपेक्षा करती रही, लेकिन पहले दिवंगत केशूभाई पटेल व बाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से नर्मदा का नीर कच्छ, सौराष्ट्र व उत्तर गुजरात तक पहुंचा।