scriptHMPV-गुजरात में एचएमपीवी संक्रमित मिला पहला मरीज, दो माह के बच्चे की रिपोर्ट पाॅजिटिव | AFirst HMPV virus found in Gujarat, 2 month old baby tests positive in Ahmedabad | Patrika News
अहमदाबाद

HMPV-गुजरात में एचएमपीवी संक्रमित मिला पहला मरीज, दो माह के बच्चे की रिपोर्ट पाॅजिटिव

राजस्थान के डूंगरपुर से उपचार के लिए आए बच्चे की स्थिति स्थिर, स्वास्थ्य मंत्री का दावा विभाग सचेत

अहमदाबादJan 06, 2025 / 05:45 pm

Omprakash Sharma

File photo

चीन में इन दिनों ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (एचएमपीवी) के फैलने के बीच गुजरात में सोमवार को भी इस वायरस का पहला मामले सामने आया। अहमदाबाद के चांदखेड़ा इलाके के एक निजी अस्पताल में भर्ती 2 महीने के बच्चे की एचएमपीवी (#Human Metapneumovirus)सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। यह बच्चा राजस्थान के डूंगरपुर से इलाज के लिए अहमदाबाद आया था जो यहां एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है और उसकी हालत स्थिर बताई जाती है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, घबराएं नहीं-सतर्कता जरूरी

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि सामान्य लोगों को इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है हालांकि सतर्कता जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह कोई नया वायरस नहीं है। वर्ष 2001 में इस वायरस की पहचान हो गई है। वायरस के लक्षण को समझकर उसके संक्रमण के साथ संबंंधित मुद्दों के बारे में जानना और अपनाना जरूरी है।मंत्री ने कहा कि राज्य का स्वास्थ्य विभाग सचेत है। मामले की निगरानी जारी है। उपचार और जनजागृति सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां चल रही हैं।

अगले सप्ताह से राज्य में भी इस केस का निदान

सवास्थ्य विभाग ने सतर्कता के तहत 4 जनवरी को बैठक कर राज्य के प्रत्येक जिलों के सीडीएचऔ, सिविल सर्जन, एसडीएच सुप्रिटेंडेंट को इस वायरस के संक्रमण के संबंधित मुद्दों को लेकर पूरा ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है।
गुजरात में एचएमपीवी वायरस से संबंंधित मामलों के निदान के लिए राज्य के जिला अस्पताल से लेकर मेडिकल कॉलेज संलग्न अस्पताल व सिविल अस्पताल में भी व्यवस्था की जाएगी। अगले सप्ताह से राज्य में भी इस केस का निदान हो सकेगा। यह वायरस सर्दी के मौसम के दौरान विशेष रूप से छोटे बच्चों और बुजुर्गों में दिखता है। इसके लक्षणों में सामान्य सर्दी व फ्लू शामिल हैं।

Hindi News / Ahmedabad / HMPV-गुजरात में एचएमपीवी संक्रमित मिला पहला मरीज, दो माह के बच्चे की रिपोर्ट पाॅजिटिव

ट्रेंडिंग वीडियो