गुजरात में गुरुवार को एक बार फिर सूरत जिले में सबसे ज्यादा नए मामले पाए गए। जिले में 307 मामले सामने आए। ऐसा पहली बार है जब इस जिले में 300 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं अहमदाबाद में यह संख्या 162 रही। इस तरह लगातार छठे सूरत में कोरोना मरीजों की संख्या अहमदाबाद जिले से ज्यादा रही।
इसके अलावा वडोदरा में 68 मामले, गांधीनगर में 32, वलसाड में 28, भावनगर में 23, राजकोट में 20, भरूच व जूनागढ़ में 19-19 बनासकांठा में 18, खेड़ा व मेहसाणा में 17-17, नवसारी में 16, दाहोद में 13, साबरकांठा व आणंद में 11-11, सुरेन्द्रनगर में 10, अमरेली व तापी में 8-8, बोटाद में 6, कच्छ, पाटण व अरवल्ली में 5-5, छोटा उदेपुर, जामनगर व मोरबी में 4-4, पंचमहाल में 3, राजकोट में 2, नर्मदा व पोरबंदर में एक-एक मामला सामने आया।