scriptGujarat: गुजरात में कोरोना के नए मामलों का फिर रिकॉर्ड, बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 861 मामले | Gujarat, Coronavirus, positive cases, highest in a day | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: गुजरात में कोरोना के नए मामलों का फिर रिकॉर्ड, बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 861 मामले

Gujarat, Coronavirus, positive cases, highest in a day

अहमदाबादJul 09, 2020 / 10:50 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: गुजरात में कोरोना के नए मामलों का फिर रिकॉर्ड, बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 861 मामले

Gujarat: गुजरात में कोरोना के नए मामलों का फिर रिकॉर्ड, बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 861 मामले

अहमदाबाद. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती चली जा रही है। गुरुवार को फिर एक नया रिकॉर्ड कायम हुआ। गुरुवार को बीते 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के नए 861 मामले पाए गए। यह पहली बार है जब राज्य में एक दिन में कोरोना का आंकड़ा पहली बार 800 से ज्यादा पाया गया है। इस महीने के प्रत्येक दिन कोरोना के नए मामलों ने नया रिकार्ड बनाया है। इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 39 हजार पार करते हुए 39480 तक पहुंच चुकी है।
गुजरात में गुरुवार को एक बार फिर सूरत जिले में सबसे ज्यादा नए मामले पाए गए। जिले में 307 मामले सामने आए। ऐसा पहली बार है जब इस जिले में 300 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं अहमदाबाद में यह संख्या 162 रही। इस तरह लगातार छठे सूरत में कोरोना मरीजों की संख्या अहमदाबाद जिले से ज्यादा रही।
इसके अलावा वडोदरा में 68 मामले, गांधीनगर में 32, वलसाड में 28, भावनगर में 23, राजकोट में 20, भरूच व जूनागढ़ में 19-19 बनासकांठा में 18, खेड़ा व मेहसाणा में 17-17, नवसारी में 16, दाहोद में 13, साबरकांठा व आणंद में 11-11, सुरेन्द्रनगर में 10, अमरेली व तापी में 8-8, बोटाद में 6, कच्छ, पाटण व अरवल्ली में 5-5, छोटा उदेपुर, जामनगर व मोरबी में 4-4, पंचमहाल में 3, राजकोट में 2, नर्मदा व पोरबंदर में एक-एक मामला सामने आया।

Hindi News / Ahmedabad / Gujarat: गुजरात में कोरोना के नए मामलों का फिर रिकॉर्ड, बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 861 मामले

ट्रेंडिंग वीडियो