scriptGujarat: Arcelor Mittal निप्पोन स्टील इंडिया Surat में शुरू करेगी अपना पहला Project | Gujarat, Arcelor Mittal, Surat, Project, Laxmi Niwas Mittal | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: Arcelor Mittal निप्पोन स्टील इंडिया Surat में शुरू करेगी अपना पहला Project

-Gujarat, Arcelor Mittal, Surat, Project, Laxmi Niwas Mittal

अहमदाबादDec 16, 2019 / 11:23 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: Arcelor Mittal निप्पोन स्टील इंडिया Surat में शुरू करेगी अपना पहला Project

Gujarat: Arcelor Mittal निप्पोन स्टील इंडिया Surat में शुरू करेगी अपना पहला Project

गांधीनगर. विश्व विख्यात स्टील उत्पादक कंपनी आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन व सीईओ लक्ष्मी निवास मित्तल ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से सोमवार को गांधीनगर में मुलाकात की। मित्तल की यह कंपनी सूरत के हजीरा में 42 हजार करोड़ रुपए के खर्च से एस्सार स्टील का संयंत्र अधिग्रहित कर अपना उत्पादन शुरू करेगी।
मुख्यमंत्री के साथ बैठक में मित्तल ने कहा कि गुजरात में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की सरल और सुविधा युक्त नीतियों तथा इंडस्ट्रीयल फ्रेंडली वातावरण से प्रभावित होकर वे राज्य में पहले ऐसे बड़े प्रोजेक्ट में निवेश कर रहे हैं। उन्होंने गुजरात सरकार का सहयोग मिलता रहने पर भविष्य में अन्य बड़े प्रोजेक्ट भी गुजरात में शुरू करने की इच्छा व्यक्त की।
—-

मुख्यमंत्री ने भी राज्य सरकार की ओर से आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील इंडिया लिमिटेड को सभी जरूरी सहयोग का भरोसा दिया। स्टील उत्पादन के क्षेत्र में दुनिया में अव्वल नंबर की कंपनी आर्सेलर मित्तल जापान की निप्पों स्टील के साथ मिलकर गुजरात में अत्याधुनिक तकनीक युक्त उत्पादन करेगी।
विशेषकर एंटी कोलिजन स्टील यानी कि मोटर दुर्घटना के समय स्टील-बॉडी को होने वाले नुकसान (डैमेज) को रोक सकने वाले सक्षम स्टील का उत्पादन गुजरात में अद्यतन तकनीक युक्त इस प्लांट में किया जाएगा।
गुजरात में हजीरा में यह प्लांट कार्यरत होने से फिलहाल विदेशों से आयात किए जाने वाले स्टील के मुकाबले सक्षम विकल्प भारत में ही उपलब्ध होने से प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिय अभियान को और रफ्तार मिलेगी।
मुख्यमंत्री के साथ इस बैठक में आदित्य मित्तल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, मुख्य सचिव अनिल मुकीम, मुख्यमंत्री के प्रधान सह उद्योग प्रधान सचिव एम.के. दास आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Ahmedabad / Gujarat: Arcelor Mittal निप्पोन स्टील इंडिया Surat में शुरू करेगी अपना पहला Project

ट्रेंडिंग वीडियो