अब कई कड़ी शर्तों के अधीन होगी मूंगफली की खरीद
-मूंगफली की खरीद को लेकर नेफेड व गुजरात सरकार के बीच आखिरकार समाधान
अब कई कड़ी शर्तों के अधीन होगी मूंगफली की खरीद
अहमदाबाद. कुछ दिन पहले जहां केन्द्रीय एजेंसी नेफेड ने गुजरात में मूंगफली व अन्य खरीफ फसलों की खरीद से इनकार करने के कुछ ही दिनों बाद आखिरकार सोमवार को नेफेड व गुजरात सरकार के बीच समझौता हो गया।
खरीफ फसलों की खरीद व किसानों के कई मुद्दों को लेकर सोमवार को गुजरात के मुख्य सचिव डॉ. जे.एन.सिंह और नेफेड के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कई कड़ी शर्तों के साथ मूंगफली की खरीद को लेकर समझौता किया गया।
राज्य में गत 15 नवम्बर से मूंगफली की खरीद आरंभ हुई है। इस दौरान कई मार्केट यार्ड में किसानों के बवाल की खबरें भी आई। इसी दौरान नेफेड की ओर से कहा गया कि गत वर्ष मूंगफली में हुई मिलावट, गोदाम में रखरखाव, गोदाम में आग जैसी घटना को लेकर कई सवाल उठाए गए थे। अब इस वर्ष यह खरीद कई शर्तों के अधीन की जाएगी। इसके तहत नेफेड के अधिकारियों पुलिस की उपस्थिति में ही मूंगफली खरीदी जाएगी। उधर बोरियों को लेकर कई शिकायतों को ध्यान में रखकर 50 लाख बोरी खरीदने की प्रक्रिया आरंभ जारी है।
दूसरी ओर किसानों के मूंगफली खरीदे जाने के बाद एक सप्ताह में ही रकम चुकाए जाने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए राज्य के वित्त विभाग की ओर से रिवॉल्विंग फंड भी रखी गई है। फिलहाल राज्य में दो लाख से ज्यादा किसानों ने मूंगफली बिक्री के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया है। प्रतिदिन 10 हजार किसानों की मूंगफली खरीद का निर्णय लिया गया है।
एक कृषि बाजार उत्पादन समिति (एपीएमसी) से प्रतिदिन 100 किसानों को एसएमएस से मूंगफली लाने की बात कही गई है। सुबह-शाम दो समय मूंगफली की खरीदी की जाएगी। 90 दिनों तक मंूगफली की खरीदी की जाएगी।
इससे पहले नेफेड ने मंूगफली की खरीद नहीं करने के लिए कई कारण भी पेश किए थे। इसमें कहा गया कि नेफेड फिलहाल राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, हरियाणा जैसे राज्यों में दालों व तेल के बीजों की खरीदी में लगा है वहीं यूपी में खरीद की तैयारी में लगा है। इसलिए एजेंसी का गुजरात में मूूंगफली व अन्य खरीद मुश्किल है।
Hindi News / Ahmedabad / अब कई कड़ी शर्तों के अधीन होगी मूंगफली की खरीद