अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे ने नवम्बर में बिना टिकट एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया। इस दौरान बिना बुक सामान के प्रकरणों सहित बिना टिकट यात्रा व अनियमित यात्रा के 2.93 लाख मामले पकड़े गये, जिसमें यात्रियों से 14.81 करोड़ रु. जुर्माना वसूला गया। पिछले वर्ष की आलोच्य अवधि में वसूले गए जुर्माने से 95.30 प्रतिशत अधिक हैं। इसके अलावा 245 भिखारियों तथा 520 अनाधिकृत फेरीवालों को रेल परिसर से जुर्माना वसूल क बाहर किया गया तथा 80 व्यक्तियों को जेल भेजा गया। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रविंद्र भाकर के अनुसार नवम्बर के दौरान, दलालों, अराजकतत्वों के विरुद्ध वाणिज्य विभाग ने 241 जांचें की। इसके चलते 188 व्यक्तियों को पकड़ा गया तथा रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा चलाकर उनसे जुर्माना प्राप्त किया गया। नवम्बर के दौरान, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 12 वर्ष से अधिक उम्र के 41 स्कूली बच्चों को उपनगरीय ट्रेनों के महिला डिब्बों में सफऱ करते हुए पाया गया, जिन्हें वहाँ से हटाया गया। पश्चिम रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वालों के विरुद्ध नियमित रूप से ऐसे सघन अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाती रही है। अपने अधिकृत रेल उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने तथा बिना टिकट यात्रा में कमी लाने के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे द्वारा हमेशा कारगर कदम उठाये जाते रहे हैं।