पिछले एक दशक से इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं की मांग भी बढ़ी है। अहमदाबाद के बापूनगर, सरसपुर, अमराईवाडी समेत इलाके में इको फ्रेंडली की दुकानें सजी हैं। जहां गणेश प्रतिमा लेने वालों ने बुकिंग कराई थी उनमें कई श्रद्धालुओं गणेश प्रतिमाएं घर ले गए।
हाल ही में बापूनगर में एक गणेश प्रतिमाओं की एक दुकान पर अहमदाबाद महानगरपाालिका के महापौर किरीट परमार ने जायजा लिया। महापौर परमार ने मिट्टी से बनी इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा घरों में बिठाने का आमजन से अनुरोध किया था ताकि पीओपी से बनी गणेश प्रतिमाओं से होनेवाले नुकसान से बचा जा सके। श्री गणेश इको फ्रेंडली महोत्सव प्रचार समिति के संयोजक प्रकाशसिंह राजपूत ने कहा कि ऐसे श्रद्धालुओं जिन्होंने पहले से ही गणेश प्रतिमाएं बुक कराई थी, वे प्रतिमाएं लेकर गए हैं। श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया। लोगों में मिट्टी से बनी इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा को लेकर जागरुकता आ रही है।