गंधारा सुगर फैक्ट्री के किसान सभासदों के हक की शेष 25 करोड़ की राशि वितरित
जिले के 31 स्थानों पर सीधा प्रसारण
गंधारा सुगर फैक्ट्री के किसान सभासदों के हक की शेष 25 करोड़ की राशि वितरित
वडोदरा. जिले की करजण तहसील के गंधारा सुगर फैक्ट्री में गन्ना भरने वाले 2908 किसान सभासदों को अंतिम किस्त का भुगतान, गन्ने का परिवहन करने वालों की श्रम मजदूरी और परिवहन का भुगतान रविवार को किया किया गया। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के नेतृत्व में गांधीनगर से इसका सीधा प्रसारण किया गया।
सुगर फैक्ट्री के सभासदों और मजदूरों मे से रविवार को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गांधीनगर से छह किसानों को प्रतीक रूप से चेक वितरित किए। इस मौके पर सीएम रूपाणी के अलावा गृह राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जाड़ेजा एवं सहकार मंत्री ईश्वर पटेल भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री रूपाणी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 31 केन्द्रों पर मौजूद विधायक, अन्य पदाधिकारी और किसानों को संबोधित किया। इस दौरान किसानों को शेष राशि के चेक भी वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री रूपाणी ने वडोदरा जिले की सिनोर, करजण एवं डभोई तहसील के इन केन्द्रों पर मौजूद विधायक, पदाधिकारी एवं किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वडोदरा सुगर यूनियन किसान सभासदों के हित में सरकार ने एक ही सप्ताह में यह निर्णय लेकर 25 करोड़ रुपए का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में काम करने वाली सरकार ने पिछले चार वर्ष में कि 15 हजार करोड़ रुपए से अधिक का कृषि उत्पादन समर्थन भाव से खरीदा है। वडोदरा जिले के करजण, सिनोर, डभोई एवं वडोदरा तहसील के 31 स्थलों पर सभासदों को अंतिम भुगतान करने का सीधा प्रसारण कर यह राशि चुकाई गई।
Hindi News / Ahmedabad / गंधारा सुगर फैक्ट्री के किसान सभासदों के हक की शेष 25 करोड़ की राशि वितरित