scriptGujarat Flying Officer Death : वायु सेना के फ्लाइंग ऑफिसर का अंतिम संस्कार, गमगीन हुए लोग | Funeral of Air Force Flying Officer | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat Flying Officer Death : वायु सेना के फ्लाइंग ऑफिसर का अंतिम संस्कार, गमगीन हुए लोग

भारतीय वायु सेना के फ्लाइंग ऑफिसर जयदत्त की पार्थिव देह को पालीताणा के रोहीशाला गांव ले जाया गया

अहमदाबादJun 18, 2022 / 08:47 am

Binod Pandey

Gujarat Flying Officer Death : वायु सेना के फ्लाइंग ऑफिसर का अंतिम संस्कार, गमगीन हुए लोग

Gujarat Flying Officer Death : वायु सेना के फ्लाइंग ऑफिसर का अंतिम संस्कार, गमगीन हुए लोग,Gujarat Flying Officer Death : वायु सेना के फ्लाइंग ऑफिसर का अंतिम संस्कार, गमगीन हुए लोग,Gujarat Flying Officer Death : वायु सेना के फ्लाइंग ऑफिसर का अंतिम संस्कार, गमगीन हुए लोग

पालीताणा/राजकोट. भारतीय वायु सेना के फ्लाइंग ऑफिसर व भावनगर जिले की पालीताणा तहसील के रोहीशाला निवासी युवक जयदत्तसिंह सरवैया (25) का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया। उसकी पार्थिव देह सेना के विशेष विमान से शुक्रवार को भावनगर हवाई अड्डे पर व वहां से रोहीशाला गांव पहुंचाई गई।

भावनगर हवाई अड्डे पर भावनगर की महापौर कीर्ति दाणीधारिया ने जयदत्तसिंह को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने के लिए जिला पंचायत के प्रमुख भरतसिंह गोहिल, भावनगर शहर भाजपा प्रमुख राजीव पंडलया, स्थाई समिति के अध्यक्ष धीरू धामेलिया, भावनगर शहर भाजपा महामंत्री डी बी चुडास्मा के अलावा अरुण पटेल अमराज्योतिबा गोहिल समेत अन्य लोग मौजूद रहे। स्कूल के विद्यार्थियों ने सलामी दी। इसके बाद जयदत्त की पार्थिव देह को पालीताणा के रोहीशाला गांव ले जाया गया। वहां सम्मान व श्रद्धांजलि देने के बाद अंतिम संस्कार किया गया।
Gujarat Flying Officer Death : वायु सेना के फ्लाइंग ऑफिसर का अंतिम संस्कार, गमगीन हुए लोग
नौकरी के दबाव में ग्वालियर के हॉस्टल में लगाई फांसी
वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर की क्लास वन रैंक पाने वाले युवक जयदत्तसिंह सरवैया ने ग्वालियर में प्रशिक्षण के दौरान अपने हॉस्टल में बुधवार सुबह फांसी लगाई। बताया गया कि नौकरी के दबाव के कारण अवसाद के बारे में वे कई बार परिजनों से चर्चा करते थे। भारतीय वायु सेना की सबसे कठिन परीक्षा को पास कर एक वर्ष पूर्व वह फ्लाइंग ऑफिसर बने थे। बेंगलूरु में प्रशिक्षण पूरा कर वे इस साल जनवरी में घर आए थे। इसके बाद ग्वालियर में जयदत्तसिंह का प्रशिक्षण चल रहा था। फांसी लगाने की जानकारी मिलने पर परिवार के सदस्य ग्वालियर पहुंचे। वहां से शव लेकर शुक्रवार सुबह भावनगर पहुंचे। मृतक के पिता प्रद्युम्नसिंह खेती और रियल एस्टेट के व्यवसाय से जुड़े हैं। छोटा भाई परजय अहमदाबाद के मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करता है।

Hindi News / Ahmedabad / Gujarat Flying Officer Death : वायु सेना के फ्लाइंग ऑफिसर का अंतिम संस्कार, गमगीन हुए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो