scriptखेती के लिए चार घंटे अतिरिक्त बिजली व सभी जलाशयों से पानी की मांग | Four hours extra power for farming and demand water from all reservoir | Patrika News
अहमदाबाद

खेती के लिए चार घंटे अतिरिक्त बिजली व सभी जलाशयों से पानी की मांग

भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से पत्र भेजा

अहमदाबादJul 05, 2021 / 10:30 pm

Rajesh Bhatnagar

अहमदाबाद. भारतीय किसान संघ की ओर से खेती के लिए चार घंटे अतिरिक्त बिजली व सभी जलाशयों से पानी देकर फसल बचाने की मांग की गई है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष विट्ठल दूधात्रा की ओर से मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल, कृषि मंत्री आर.सी. फलदू को पत्र भेजा गया है।
पत्र के अनुसार इस वर्ष मानसून के शुरुआत में बारिश होने केे कारण अधिकांश क्षेत्रों में किसानों ने बुवाई कर दी है। अब बारिश रुकने के कारण कहीं-कहीं बीज खराब होने की आशंका और कहीं-कहीं उगी हुई फसल बचाने की जरूरत है।
किसानों के हित में खेती में चार घंटे अतिरिक्त बिजली देने और संबंधित क्षेत्रों में जलाशयों से या पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध स्थलों व सुजलाम-सुफलाम योजना से पानी छोडऩे का निर्णय करने की मांग राज्य सरकार से की गई है।
चक्रवात से हुए नुकसान की सहायता चुकाने पर पुनर्विचार की मांग

मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री को भेजे एक अन्य पत्र में चक्रवात से हुए नुकसान की सहायता चुकाने पर असंतोष के चलते पुनर्विचार करने की मांग की गई है। पत्र के अनुसार केरी आदि के बगीचों में फसलों को एक हेक्टेयर में 30 हजार व अधिकतम दो हेक्टेयर में 60 हजार रुपए की सहायता चुकाने के बारे में परिपत्र में उल्लेख किया गया है।
इसके अलावा मुख्य फसल केरी को अतिरिक्त जमीन पर हुए नुकसान की सहायता चुकाने की मांग की गई है। संयुक्त परिवारों में दो हेक्टेयर जमीन से अधिक पर हुए नुकसान का भी समावेश करने, कलमें नष्ट होने पर सरकार की ओर से कलमों के पौधे नि:शुल्क वितरित करने, खेती के क्षेत्रों में स्थित मकानों व गोदामों को नुकसान की सहायता चुकाने की भी पत्र में मांग की गई है।

Hindi News / Ahmedabad / खेती के लिए चार घंटे अतिरिक्त बिजली व सभी जलाशयों से पानी की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो