scriptरी-डवलेपमेंट प्रोजेक्ट के चलते साबरमती आश्रम के पास 800 मीटर मार्ग आज से बंद | Patrika News
अहमदाबाद

री-डवलेपमेंट प्रोजेक्ट के चलते साबरमती आश्रम के पास 800 मीटर मार्ग आज से बंद

गांधी आश्रम के निकट मार्ग बंद

अहमदाबादNov 08, 2024 / 10:34 pm

Omprakash Sharma

गांधी आश्रम के निकट मार्ग बंद

साबरमती आश्रम के री-डवलेपमेंट और री-स्टोर कार्य के चलते 800 मीटर का रास्ता यातायात के लिए शनिवार से बंद किया जाएगा। इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। इस संबंध में शहर के प्रभारी पुलिस आयुक्त अजय चौधरी की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के अनुसार साबरमती आश्रम के री डवलेपमेंट प्रोजेक्ट के कारण शहर के सुभाष ब्रिज सर्कल से वाडज श्मशान की ओर आश्रम रोड बत्रीसी भवन से कार्गो मोटर्स तीन रास्ता तक लगभग 800 मीटर के मार्ग को स्थायी रूप से ट्रैफिक के लिए शनिवार से बंद करने का निर्णय किया है।

ये रहेगा वैकल्पिक मार्ग

सुभाष ब्रिज से वाडज की ओर आने जाने के लिए सुभाष ब्रिज सर्कल से प्रबोध रावल सर्कल होते राणिप बस स्टैंड से बाईं ओर नए मार्ग होते हुए कार्गो मोटर्स तिराहे से साबरमती रिवरफ्रंट (पश्चिम) तथा वाडज तक जाया जा सकेगा।
इसके अलावा सुभाष ब्रिज सर्कल होते हुए प्रबोध रावल सर्कल से बाईं ओर पलक तीन रास्ता से बाईं ओर वाडज सर्कल तक जाया जा सकेगा।

Hindi News / Ahmedabad / री-डवलेपमेंट प्रोजेक्ट के चलते साबरमती आश्रम के पास 800 मीटर मार्ग आज से बंद

ट्रेंडिंग वीडियो