CEC Sunil Arora ने की घोषणा.. T N Seshan की स्मृति में election study के लिए बनेगी पीठ
-CEC Sunil Arora ,T N Seshan, election study, Chair, New Delhi
CEC Sunil Arora ने की घोषणा.. T N Seshan की स्मृति में election study के लिए बनेगी पीठ
अहमदाबाद. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त रहे टी. एन. शेषन की स्मृति में नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम) के सेंटर फॉर कॉरिकुलम डेवलपमेंट में चुनावी अध्ययन के अंतर-विषयी दृष्टिकोण पर एक विजिटिंग चेयर (पीठ) स्थापित करने और उसके वित्त पोषण का निर्णय लिया है। पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एन. गोपालस्वामी इस चेयर के संरक्षक होंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने शनिवार को अहमदाबाद के एक निजी विश्वविद्यालय के विधि संस्थान में प्रसिद्ध संविधान विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री एवं न्यायविद नानी पालखीवाला की स्मृति में आयोजित लॉ कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की।
अरोड़ा ने कहा कि भारत की चुनावी प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं में संभावना, पारदर्शिता और सत्यनिष्ठा में टी एन शेषन के स्थायी योगदान ने उनके नाम को दुनिया भर में सर्वोत्तम चुनावी प्रथाओं का पर्याय बना दिया। उनकी स्मृति में भारतीय चुनाव आयोग इस चेयर की स्थापना करेगा। पूरा प्रयास होगा कि अगले शैक्षणिक सत्र अगस्त-सितंबर 2020 के दौरान यह चेयर पूरी तरह काम करना शुरू कर दे।
चुनाव आयोग के महासचिव उमेश सिन्हा, आईआईआईडीईएम के महानिदेशक धर्मेंद्र शर्मा और ईसीआई की निदेशक मोना श्रीनिवास इस चेयर की स्थापना के विस्तृत तौर-तरीके निर्धारित करेंगे और इसे 15 मार्च, 2020 तक आयोग के सामने पेश किया जाएगा।
विजिटिंग चेयर कार्यक्रम के तहत चुनाव अध्ययन से संबंधित क्षेत्रों में दमदार ट्रैक रिकॉर्ड वाले युवा शिक्षाविदों को लक्षित किया जाएगा। उम्मीद की गई है कि चेयर चुनाव अध्ययन के विशिष्ट पहलुओं पर एक राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी भी आयोजित करेगा। इसके अलावा विजिटिंग चेयर आईआईआईडीईएम में प्रशिक्षण एवं अनुसंधान के लिए अंतर-विषयी पाठ्यक्रम मॉड्यूल के डिजाइन और विकास की निगरानी भी करेगा।
Hindi News / Ahmedabad / CEC Sunil Arora ने की घोषणा.. T N Seshan की स्मृति में election study के लिए बनेगी पीठ