डॉ.दास ने बताया कि रीजन के 46 केन्द्रीय विद्यालयों में इस वर्ष 10वीं कक्षा में केन्द्रीय विद्यालय वस्त्रापुर एसएसी (सेक) के छात्र आयुष्मान सिंह 99.6 प्रतिशत अंक और केन्द्रीय विद्यालय ओएनजीसी कैम्बे के छात्र ओमप्रकाश तिवारी 99.6 प्रतिशत अंक के साथ अव्वल रहे हैं। केवी सेक की प्राचार्य डॉ. जेमी जेम्स ने बताया कि स्कूल का परिणाम शतप्रतिशत रहा। पंजीकृत सभी 55 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। आयुष्मान सिंह काफी होशियार छात्र है। उसके संस्कृत, सामाजिक विज्ञान, गणित में 100 में से 100 अंक आए हैं, जबकि अंग्रेजी और गणित में 100 में से 99-99 अंक आए हैं।