scriptAmul Elections : शामल पटेल जीसीएमएमएफ के फिर बने अध्यक्ष | Amul Elections: Shamal Patel reeleted as chairman of GCMMF | Patrika News
अहमदाबाद

Amul Elections : शामल पटेल जीसीएमएमएफ के फिर बने अध्यक्ष

Amul Elections, Shamal Patel. chairman, GCMMF

अहमदाबादJan 24, 2023 / 10:51 pm

Uday Kumar Patel

Amul Elections : शामल पटेल जीसीएमएमएफ के फिर बने अध्यक्ष

Amul Elections : शामल पटेल जीसीएमएमएफ के फिर बने अध्यक्ष

Amul Elections, Shamal Patel. chairman, GCMMF

साबर डेयरी के अध्यक्ष शामल पटेल गुजरात सहकारी दुग्ध विप्णन महासंघ (जीसीएमएमएफ) के लगातार दूसरी बार अध्यक्ष चुने गए हैं। उपाध्यक्ष वालमजी हुंबल भी फिर से निर्वाचित हुए हैं। जीसीएमएमएफ दूध और अन्य उत्पादों का अमूल ब्रांड के तहत मार्केटिंग करती है।
आणंद स्थित भारत के सबसे बड़े खाद्य उत्पाद संगठन (एफपीओ) गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फैडरेशन मुख्यालय में मंगलवार को हुए चुनाव में दोनों को निर्विरोध चुना गया। चुनाव अधिकारी सह प्रांत अधिकारी विमल बारोट ने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए साथी निदेशकों की ओर से दोनों को निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की।जीसीएमएमएफ के निदेशक मंडल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद मंगलवार को चुनाव हुआ। इस अवसर पर बनास डेयरी के अध्यक्ष सह गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकर चौधरी भी मौजूद थे।
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के नाम का मेंडेट लेकर भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक बिपिन पटेल भी यहां पहुंचे। चुनाव प्रक्रिया आरंभ होने से पहले सभी निदेशकों की उपस्थिति में शामल पटेल और वालमजी हुंबल को मेंडेट दिया गया।
साबर डेयरी के अध्यक्ष हैं शामल पटेलजीसीएमएमएफ के निदेशक मंडल के कक्ष में चुनाव प्रक्रिया आरंभ होने पर अध्यक्ष पद के लिए साबरकांठा-अरवल्ली जिले की साबर डेयरी के अध्यक्ष शामल पटेल के नाम का प्रस्ताव महेसाणा की दूधसागर डेयरी के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने रखा। खेड़ा जिला दुग्ध संघ के अध्यक्ष राम सिंह परमार और अन्य सदस्य संघों ने इसका समर्थन किया।
उपाध्यक्ष पद के लिए कच्छ जिले की सरहद डेयरी के अध्यक्ष वालमजी हुंबल के नाम का प्रस्ताव सूरत जिले की सूमूल डेयरी के अध्यक्ष मानसिंह पटेल ने रखा। सुरेंद्रनगर जिले की डेयरी के अध्यक्ष विहा सभाड ने प्रस्ताव का समर्थन किया।
किसी अन्य उम्मीदवार का नाम प्रस्तावित नहीं किया गया। चुनाव अधिकारी सह प्रांत अधिकारी विमल बारोट ने शामल पटेल को अध्यक्ष व वालमजी हुंबल को उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। इस अवसर पर जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने स्वागत किया।
पशुपालकों के विकास के लिए करेंगे प्रयासजीसीएमएएमएफ के अध्यक्ष बने शामल पटेल ने कहा कि वे पशुपालन के क्षेत्र में आय बढ़ाने और पशुपालकों के विकास की दिशा में साथी निदेशकों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रयास करेंगे और आगे बढ़ेंगे। उपाध्यक्ष वालमजी हुंबल ने कहा कि पशुपालकों को पशुपालन और दूध व्यवसाय से जोड़े रखने के प्रयास करेंगे।

Hindi News / Ahmedabad / Amul Elections : शामल पटेल जीसीएमएमएफ के फिर बने अध्यक्ष

ट्रेंडिंग वीडियो