scriptAhmedabad: जमालपुर ब्रिज के पास बेकाबू कार की टक्कर से महिला की मौत | Ahmedabad: Woman dies after being hit by an uncontrolled car near Jamalpur Bridge | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: जमालपुर ब्रिज के पास बेकाबू कार की टक्कर से महिला की मौत

ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को पकड़ा, कार की जब्त

अहमदाबादDec 29, 2024 / 11:00 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad Accident
अहमदाबाद शहर में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसी ही एक तेज रफ्तार कार ने शहर के जमालपुर ब्रिज के पास रोड़ किनारे तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इलेक्टि्रक कार से एक्सीडेंट हुआ था।
ई डिवीजन ट्रैफिक थाने के पीएसआई पीपी चौहान ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना रविवार सुबह करीब 10.15 बजे के करीब जमालपुर ब्रिज के नीचे हुई। यहां तेज रफ्तार इलेक्टि्रक कार ने एक के बाद एक तीन से चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। आरोपी कार चालक धीरेन मेहता को गिरफ्तार कर लिया है। टक्कर लगने के चलते गीताबेन (45) नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा दो अन्य व्यक्ति जख्मी हैं। इनमें गोपाल भाई और शैलेषभाई शामिल हैं। यह बेहरामपुरा और गुप्तानगर के रहने वाले हैं। यह लोग यहां फुटपाथ पर बैठे थे। इस दौरान आरोपी ने लापरवाही से और तेज रफ्तार से कार चलाते हुए लोगों को टक्कर मार दी।

80 से ज्यादा की स्पीड में थी कार

घटना के प्रत्यक्षदर्शी भरत वाघेला ने संवाददाताओं को बताया कि कार की गति करीब 80 से 90 किलोमीटर प्रतिघंटा रही होगी। कार तेज गति से आकर पहले पिलर से टकराई और टर्न मारते हुए सड़क किनारे सब्जी बेच रही महिला को टक्कर मारते हुए तीन से चार अन्य लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया है। कार में दो व्यक्ति सवार थे।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: जमालपुर ब्रिज के पास बेकाबू कार की टक्कर से महिला की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो