scriptरेलवे इंजीनियर्स का हो एक करोड़ का दुर्घटना बीमा | Patrika News
समाचार

रेलवे इंजीनियर्स का हो एक करोड़ का दुर्घटना बीमा

अहमदाबाद में आयोजित वेस्टर्न रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन की वार्षिक बैठक हुई, जिसमें इंजीनियर्स की मांगों के मुद्दे पर मंथन हुआ। विशेष तौर पर रेलवे इंजीनियर्स का एक करोड़ का दुर्घटना बीमा करने की मांग उठाई गई।

अहमदाबादDec 29, 2024 / 10:36 pm

Pushpendra Rajput

engineers

अहमदाबाद में आयोजित वेस्टर्न रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में प्रतिनिधि।

वेस्टर्न रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन (डबल्यूआरईए) का अहमदाबाद में रविवार को वार्षिक बैठक हुई। बैठक में जूनियर इंजीनियर कैडर को ग्रुप बी गजटेड स्तर पर अपग्रेड करना। जोखिम भत्ता 30 फीसदी करने, रेलवे इंजीनियर्स का एक करोड़ का दुर्घटना बीमा करने, मुख्य स्टेशनों पर अलग विश्राम गृह की व्यवस्था करने, नई पेंशन योजना को वैकल्पिक बनाना समेत मांगों पर चर्चा की गई।
बैठक में इंजीनियर्स की एकता, तकनीकी विकास की कुंजी का संदेश दोहराते हुए अन्याय के खिलाफ एकजुट रहने और ग्रुप बी की लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता आदित्य प्रकाश मौर्या ने की और महासचिव शिवाकांत सिंह ने एजेंडा अनुसार सभी विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर मुख्य सलाहकार आर. पी. शर्मा, मुकेश नागर और सुनील दत्त चतुर्वेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उत्तर पश्चिम रेलवे के ज़ोनल अध्यक्ष जी. आर. पन्नू और विशेष अतिथि एन. आर. बैरवा की बैठक में विशेष उपस्थित रही। उन्होंने तकनीकी इंजीनियरों के साथ रेलवे प्रशासन और रेल बोर्ड के नकारात्मक रवैये पर नाराजगी जताई।

Hindi News / News Bulletin / रेलवे इंजीनियर्स का हो एक करोड़ का दुर्घटना बीमा

ट्रेंडिंग वीडियो