नल कनेक्शन को लेकर हुआ विवाद
खरगोन के सनावद नगर पालिका कार्यालय में वार्ड क्रमांक 2 के भाजपा पार्षद राजेश अंजाने और नगरपालिका सीएमओ राजेंद्र मिश्रा के बीच नल कनेक्शन को लेकर विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि सीएमओ को हार्ट अटैक आ गया। यह विवाद तब शुरू हुआ जब पार्षद अंजाने ने सीएमओ से अवैध नल कनेक्शन हटाने की कार्रवाई को लेकर बात की। पार्षद का आरोप था कि सीएमओ ने उनके वार्ड को टारगेट करते हुए नल कनेक्शन हटाना शुरू किया था। इस पर पार्षद ने गुस्से में आकर सीएमओ से कहा कि यदि कोई उनके वार्ड में आकर कनेक्शन काटने की कोशिश करेगा, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
MP News: महिलाओं ने जंगल में बिछाए थे बम, जानें क्या है पूरा मामला सीएमओ को आया हार्ट अटैक
सीएमओ ने पार्षद को शांत करने की कोशिश की और कहा कि उनका व्यवहार उपयुक्त नहीं है। लेकिन बहस इतनी बढ़ गई कि पार्षद ने सीएमओ से कहा कि अगर नगरपालिका के काम सही नहीं हो रहे हैं तो वे पद छोड़ने को तैयार हैं। इस दौरान सीएमओ के स्वास्थ्य पर असर पड़ा और वे अचानक सीने में दर्द महसूस करने लगे और जमीन पर गिर गए। कर्मचारियों ने उन्हें जमीन से उठाया और ऑटो से निजी अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज अभी जारी है।