scriptAhmedabad: साबरमती पार्सल बम धमाका मामला: आरोपियों को साथ रखकर किया री-कंस्ट्रक्शन | Ahmedabad: Sabarmati parcel bomb blast case: Reconstruction done keeping the accused together | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: साबरमती पार्सल बम धमाका मामला: आरोपियों को साथ रखकर किया री-कंस्ट्रक्शन

-हाथ बांधकर इलाके में आरोपियों को घुमाया, शिकायतकर्ता के घर कैसे घटना को अंजाम दिया उसका , तीनों 27 तक आरोपी रिमांड पर

अहमदाबादDec 23, 2024 / 10:29 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad police
पत्नी के सह कर्मचारी बलदेव सुखडिया की बम धमाका कर हत्या करने की कोशिशशें गिरफ्तार रूपेन बारोट सहित तीनों आरोपियों को साथ रखकर सोमवार को साबरमती पुलिस ने घटना का री-कंस्ट्रक्शन किया। हाथ जोड़े हों, ऐसी स्थिति में बांधते हुए आरोपियों का इलाके में जुलूस भी निकाला। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने आरोपियों का 27 दिसंबर तक का रिमांड मंजूर किया है।
इलाके के सहायक पुलिस आयुक्त डी वी राणा ने बताया कि साबरमती में शिवम रो हाऊस में रहने वाले बलदेव सुखडिया आरोपी रूपेन बारोट (44) की पत्नी के सहायक क्लर्क के रूप में काम करते हैं। रूपेन को शंका थी कि बलदेव और उसकी पत्नी के कथित अवैध संबंध हैं। इसके चलते उसने बलदेव की हत्या की साजिश रची। इसके लिए घर में बम बनाया और फिर उसके यहां काम करने आने वाले रोहन उर्फ रॉकी रावळ (21) को पैसों का लालच देकर षडयंत्र में शामिल किया। शनिवार सुबह रूपेन ने रोहन और गौरव गढ़वी (19) को बम लेकर भेजा। रोहन ने गौरव के हाथ में बम वाला पार्सल देकर बलदेव के पास भेजा था। उसने खुद ने रिमोट से बम ब्लास्ट किया। इसमें गौरव, बलदेव और बलदेव के भाई जख्मी हो गए थे।

आरोपियों का निकाला जुलूस

राणा ने बताया कि आरोपी रोहन और गौरव गढ़वी बलदेव के घर कैसे पहुंचे। कहां और कैसे खड़े रहकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। उसके बारे में जानकारी ली। उसी प्रकार से घटना का री-कंस्ट्रक्शन किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी रूपेन ने अपने घर ही बम और तमंचे व बंदूक बनाई थी। इसके लिए वह सामान कहां से लाया था। उसकी जांच की जा रही है।ज्ञात हो कि जांच में सामने आया था कि आरोपी रूपेन बारोट अपने ससुर और पत्नी के भाई को भी बम धमाका कर मारना चाहता था। पुलिस ने आरोपियों का साबरमती इलाके में घटनास्थल के आसपास जुलूस भी निकाला।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: साबरमती पार्सल बम धमाका मामला: आरोपियों को साथ रखकर किया री-कंस्ट्रक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो