अमराईवाड़ी के पार्षद जगदीश राठौड़ ने मांग की कि पुलिस खुद इस मामले में शिकायतकर्ता बनते हुए प्रतिमा को खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करे। साथ ही उन्हें गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करे। आरोपियों का जुलूस निकाले। स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां नए सिरे से सम्मान के साथ अंबेडकर की प्रतिमा को पुन: स्थापित किया जाए। इस घटना से नाराज लोगों ने चाली के पास रास्ता रोक दिया। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने और उन्हें जल्द पकड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही जय भीम के नारे भी लगाए। इस घटना की सूचना मिलती ही सिर्फ इलाके के आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उधर शहर कांग्रेस अध्यक्ष हिम्मत सिंह पटेल और मणिनगर के भाजपा विधायक अमूल भट्ट भी मौके पर पहुंचे।
शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश, हो कड़ी कार्रवाई: पटेल
शहर कांग्रेस अध्यक्ष पटेल ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने की निंदा की। उन्होंने कहा कि यह शांतिपूर्ण वातावरण को भंग करने की कोशिश है। पुलिस को इसके लिए जिम्मेदार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
दुखद घटना, सम्मान के साथ फिर स्थापित हो प्रतिमा: भट्ट
मौके पर पहुंची भाजपा विधायक भट्ट ने कहा कि असामाजिक तत्वों की ओर से डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने का कार्य किया गया है जो दुखद और निंदनीय है। हम इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने पुलिस से इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कही। साथ ही सरकार से यह भी मांग की कि प्रतिमा को ससम्मान पूर्वक स्थानीय लोगों की मांग के अनुरूप स्थापित किया जाए।
अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज: एसीपी
इलाके के एसीपी ने क्रुणाल देसाई ने कहा कि पुलिस की ओर से अज्ञात लोगों विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
कई संगठनों ने भी की निंदा
विश्व संवाद केन्द्र के सामाजिक समरसता मंच अहमदाबाद ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। इस संबंध में कलक्टर कार्यालय में ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।उधर बजरंग दल और विहिप की ओर से भी कहा गया कि खोखरा में अंबेडकर की प्रतिमा खंडित कर हिंदू समाज की सामाजिक समरसता को तोड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई हो।