scriptएसीबी ने सीजीएसटी के कर अधीक्षक सहित तीन को सवा लाख की घूस लेते पकड़ा | Patrika News
अहमदाबाद

एसीबी ने सीजीएसटी के कर अधीक्षक सहित तीन को सवा लाख की घूस लेते पकड़ा

पकड़े गए आरोपियों में इंस्पेक्टर व बिचौलिया भी शामिल, सीजी रोड पर जाल बिछाकर की कार्रवाई

अहमदाबादOct 10, 2024 / 10:25 pm

nagendra singh rathore

ACB
गुजरात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (सीजीएसटी) के कर अधीक्षक मो.रिजवान शेख सहित तीन लोगों को सवा लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। पकड़े गए दो अन्य आरोपियों में सीजीएसटी इंस्पेक्टर कुलदीप कुशवाह और बिचौलिया भौमिक सोनी भी शामिल है। एसीबी ने बुधवार को अहमदाबाद के सीजी रोड पर इस्कॉन आर्केड के पास जाल बिछाकर यह कार्रवाई की।
एसीबी के तहत शिकायतकर्ता व उसका भाई शहर में सोने व चांदी का व्यापार करने वाली एक कंपनी चलाते हैं। इस कंपनी के जुलाई 2017 से मार्च 2023 तक के वित्तीय वर्ष के हिसाब का ऑडिट करने के लिए सीजीएसटी सेंट्रल टैक्स सुप्रिटेंडेंट मो.रिजवान शेख की ओर से उन्हें नोटिस जारी किया। इस संबंध में सीजीएसटी इंस्पेक्टर कुलदीप कुशवाह ने शिकायतकर्ता की कंपनी की मौके पर विजिट की और जरूरी कागजातों के साथ उन्हें सीजीएसटी कार्यालय मिलने के लिए बुलाया।

दंड की राशि कम करने को मांगी रिश्वत

शिकायतकर्ता सभी कागजातों के साथ उनसे मिलने के लिए कार्यालय पहुंचे जहां रूबरू मुलाकात में उनसे कहा गया कि कंपनी के वर्ष 2019-2020 के हिसाब में गड़बड़ी है। इसके चलते उन्हें 35 लाख रुपए का दंड भरना पड़ेगा। शिकायतकर्ता ने इस संबंध में जानकारी उन्हें व वकील को देने के लिए कहा।
आरोप है कि सीजीएसटी टैक्स सुप्रिटेंडेंट शेख ने जानकारी वेरिफाइ करते हुए इंस्पेक्टर कुलदीप के जरिए कहा कि इस मामले में वह 27 हजार रुपए दंड कर सकते हैं इसे और भी घटा सकते हैं, लेकिन इसके लिए सवा लाख रुपए की राशि देनी होगी।
शिकायतकर्ता यह राशि नहीं देना चाहते थे, जिससे उन्होंने इसकी शिकायत गुजरात एसीबी में कर दी। शिकायत के आधार पर एसीबी अहमदाबाद के फील्ड 1 की महिला पीआई ए के चौहान और फील्ड तीन के पीआई डी बी मेहता व उनकी टीम ने जाल बिछाया। सीजी रोड पर इस्कॉन आर्केड के पास श्री अंबिका टच के शो रूम में टैक्स सुप्रिटेंडेंट शेख के कहने पर बिचौलिए भौमिक सोनी ने शिकायतकर्ता के पास से सवा लाख रुपए की नकदी स्वीकार कर ली। इस पर एसीबी की टीम ने उसे पकड़ लिया। इसके साथ ही शेख और सीजीएसटी इंस्पेक्टर कुलदीप कुशवाह को भी पकड़ लिया।

Hindi News / Ahmedabad / एसीबी ने सीजीएसटी के कर अधीक्षक सहित तीन को सवा लाख की घूस लेते पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो