scriptदो लाख की रिश्वत लेते हेडकांस्टेबल गिरफ्तार | ACB Arrest Head constable for taking 2 lakh bribe | Patrika News
अहमदाबाद

दो लाख की रिश्वत लेते हेडकांस्टेबल गिरफ्तार

पीएसआई विरुद्ध मामला दर्ज, एसीबी ने चोटीला में की कार्रवाई,प्रोहिबिशन मामले में पकडऩे के बाद मारपीट न करने को मांगे तीन लाख

अहमदाबादNov 23, 2018 / 10:32 pm

nagendra singh rathore

ACB

दो लाख की रिश्वत लेते हेडकांस्टेबल गिरफ्तार

अहमदाबाद. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सुरेन्द्रनगर जिले के बामणबोर थाने के आणंदपुरआउट पोस्ट के हेड कांस्टेबल प्रताप सिंह परमार को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते चोटीला हाईवे पर रेफरल हॉस्पिटल गेट के पास से गिरफ्तार किया है। इस मामले में बामणबोर थाने के पीएसआई के.के.कलोत्रा के विरुद्ध रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया गया है।
एसीबी को शिकायत मिली थी कि बामणबोर थाने के पीएसआई के.के.कलोत्रा की ओर से प्रोहिबिशन के एक मामले में शिकायतकर्ता युवक व उसके साथियों को गिरफ्तार करने के बाद उनसे मारपीट नहीं करने एवं शिकायतकर्ता के भाई का नाम जारी नहीं करने एवं उसके वाहन को नहीं दर्शाने के लिए पीएसआई के एवज में हेड कांस्टेबल प्रताप सिंह ने तीन लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
काफी चर्चा के बाद दो लाख रुपए देने पर सहमति बनी। रिश्वत नहीं देने के चलते एसीबी में शिकायत की गई। इस पर शुक्रवार को एसीबी ने चोटीला में इस मामले में जाल बिछाया। हेड कांस्टेबल ने चोटीला में आकर शिकायतकर्ता युवक के पास से दो लाख रुपए की रिश्वत ली। इसके बाद पीएसआई को फोन करके इस बारे में जनकारी दी। जैसे ही रिश्वत लेने के बाद पीएसआई को सूचना दी गई। एसीबी राजकोट शहर व ग्राम्य थाने के पीआई सी.जे.सुरेजा व उनकी टीम ने आरोपी हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में पीएसआई के.के.कलोत्रा के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। उनकी गिरफ्तारी भी जल्द होने की संभावना है।
एसीबी ने पाटण से एएसआई तो भावनगर में बिचौलिए को रिश्वत लेते पकड़ा
अहमदाबाद. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पाटण जिले की चाणस्मा थाने के एएसआई दिनेश त्रिकमलाल सोलंकी को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते जबकि भावनगर जिले के घोघा में बिचौलिए रामजी जासोलिया पटेल को पीएसआई के कहने पर ८ हजार रुपए की रिश्वत लेते शुक्रवार को पकड़ा है। दो जगहों पर की कार्रवाई में एसीबी ने अलग अलग मामले दर्ज किए हैं।
एसीबी के टोलफ्री नंबर १०६४ पर शिकायत मिली कि चाणस्मा थाने के एएसआई दिनेश त्रिकमलाल सोलंकी की ओर से ३० हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। थाने में दर्ज शराब के मामले में शिकायतकर्ता आरोपी की कार जब्त नहीं करने और गिरफ्तारी के बाद आरोपी के साथ मारपीट नहीं करने के एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई। इस बाबत शिकायत मिलने पर शुक्रवार को एसीबी गांधीधाम कच्छ पूर्व थाने के पीआई पी.वी.परगडू की टीम ने एएसआई को रिश्वत लेते थाने में ही गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Ahmedabad / दो लाख की रिश्वत लेते हेडकांस्टेबल गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो