scriptबोपल में 22 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, एक बुजुर्ग महिला की मौत, 21 घायल | Patrika News
अहमदाबाद

बोपल में 22 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, एक बुजुर्ग महिला की मौत, 21 घायल

अहमदाबाद शहर के बोपल स्थित 22 मंजिला इस्कॉन प्लेटिनम इमारत में शुक्रवार देर रात को आग लगने के कारण एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। इस हादसे में 21 अन्य घायल हो गए जिन्हें निजी अस्पताला में भर्ती करवाया गया। इस हादसे में 200 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। इमारत में आग बुझाने का काम शनिवार सुबह करीब पौने चार बजे तक चला।

अहमदाबादNov 16, 2024 / 11:25 pm

Omprakash Sharma

इस्कॉन क्षेत्र में लगी आग को काबू में लेते फायर ब्रिगेड कर्मी।

अहमदाबाद शहर के बोपल स्थित 22 मंजिला इस्कॉन प्लेटिनम इमारत में शुक्रवार देर रात को आग लगने के कारण एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। इस हादसे में 21 अन्य घायल हो गए जिन्हें निजी अस्पताला में भर्ती करवाया गया। इस हादसे में 200 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। इमारत में आग बुझाने का काम शनिवार सुबह करीब पौने चार बजे तक चला।फायर ब्रिगेड सूत्रों अनुसार इस्कॉन प्लेटिनम इमारत की आठवीं मजिल पर आग लगी जो कुछ ही देर में 21 मंजिल तक फैल गई। आग के चलते मीना शाह (65) नामक एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। आग के कारण 30 फ्लैटों में रहने वाले लोग प्रभावित हुए। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड के साथ-साथ पुलिस के जवान बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे।

एक दर्जन से ज्यादा गाडि़यां पहुंची

फायर ब्रिगेड के अनुसार शहर के विविध फायर स्टेशनों से एक दर्जन से अधिक गाडि़यां आग बुझाने में लग गईं थीं। 200 लोगों को सुरक्षित भी निकाला गया। बताया जा रहा है कि आठवीं मंजिल पर शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी, हालांकि स्पष्ट कारणों का पता नहीं लग सका है।

फंसे हुए लोगों को स्ट्रेचर से निकाला

आग की जानकारी पाकर बोपल पुलिस थाने के अलावा अहमदाबाद रूरल पुलिस अधीक्षक तथा साणंद के पुलिस उपाधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार आठवीं मंजिल में लगी आग कुछ ही देर में ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई थी। आग से एम ब्लॉक में रहने वाले लोग भी प्रभावित हुए हैं। फ्लैटों में फंसे हुए अन्य 37 लोगों को पुलिस ने फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम के साथ मिल कर रेस्क्यू किया। फायरब्रिगेड के साथ-साथ पुलिस और मेडिकल टीम ने प्रभावित लोगों को एम तथा एन ब्लॉक में सीढ़ी लगाकर नीचे उतारा। साथ ही 108 एम्बुलेंस की मदद से इन सभी को निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां सभी का उपचार भी चल रहा है। पुलिस के अधिकारी अस्पताल भी मरीजों को देखने पहुंचे।

आग बुझने के बाद कीमती सामान ढूंढने में मदद

मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझने के बाद फ्लैट धारकों को उनके कीमती समान को ढूंढने में मदद की। प्रभावित एम ब्लॉक के लोगों को इमारत के क्लब रूम तथा हॉल में रहने की व्यवस्था की गई। इसके अलावा मकरबा पुलिस हैडक्वार्टर से तीन बसें मंगाकर फ्लैट धारकों को औपचारिक व्यवस्था के लिए ले जाया गया।

Hindi News / Ahmedabad / बोपल में 22 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, एक बुजुर्ग महिला की मौत, 21 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो