आगरा हादसे के बाद
Yamuna Expressway पर एक औऱ हादसा, ट्रक चालक सहित दो लोगों की मौतAgra
bus accident मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गठित की उच्चस्तरीय जांच कमेटी, 24 घंटे में सौंपेगी रिपोर्ट परिवहन निदेशालय के आंकड़े पर गौर करें तो आगरा से ग्रेटर नोएडा के बीच इस साल के छाह माह यानि जनवरी से जून के बीच यमुना एक्सप्रेस वे पर कुल 95 हादसे हुए हैं। इन हादसों में 94 लोगों मौत हो चुकी है वहीं 120 से अधिक लोग घायल हुए। यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस आंकड़े में आगरा बस हादसे की ही अकेली संख्या जोड़ दी जाए तो मरने वालों की संख्या 123 पहुंच जाती है।Lucknow Delhi Bus Accident: उत्तर प्रदेश को हिला देने वाली बस दुर्घटना की सबसे बड़ी रिपोर्ट
आगरा से ग्रेटर नोएडा के 165 किलो मीटर लंबी दूरी पर सबसे खतरनाक पॉइंट की बात करें तो मथुरा जनपद इस मामले में सबसे आगे है। आगरा से ग्रेटर नोएडा की दूरी के बीच सबसे अधिक हादसे मथुरा जनपद की सीमा में हुए है। अकेले मथुरा जनपद की सीमा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में ही 55 हादसे हो चुके हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर गौतमबुद्ध नगर आता है, इस क्षेत्र में 25 हादसे हुए हैं वहीं जनवरी से जून के बीच आगरा में 9 हादसे हो चुके हैं।