विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर भारतीय पुरातत्व विभाग और पर्यटन विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आये 300 बच्चों ने सालाना 100 घण्टे सफाई करने की शपथ भी ली।
आगरा। विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर आगरा के सिकन्दरा स्मारक पर भारतीय पुरातत्व विभाग और पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आये 300 बच्चों ने पोस्टर बनाये और सालाना 100 घण्टे साफ़ सफाई करने की शपथ भी ली। इस दौरान बच्चों ने अकबर टॉम्ब के इतिहास के बारे में भी जाना।
गोष्ठी और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश पर्यटन और पुरातत्व विभाग द्वारा सिकन्दरा स्मारक में विश्व धरोहर दिवस पर गोष्ठी और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न 10 स्कूलों के 300 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में दिल्ली से आई इतिहास वेलफेयर सोसायटी के कार्यकर्ताओं ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
स्वच्छ स्मारक, स्वच्छ भारत आयोजकों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने आये बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से मेरा आगरा मेरा शहर, स्वच्छ स्मारक स्वच्छ भारत और मेरी धरोहर विश्व धरोहर तीन शीर्षक दिए गए। जिन पर बच्चों ने आकर्षक स्लोगन और पोस्टर तैयार किये। इस प्रतियोगिता में ओवरऑल विजेता राम कृष्ण इंटर कॉलेज, उपविजेता श्रीनारायणी गर्ल्स इंटर कॉलेज और सह उपविजेता चन्द्र बालिका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं रहे। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता के विशेष वर्ग में माही इंटर कॉलेज और उपविजेता श्रीकृष्णा गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्र छात्राएं रहीं।
100 घंटे श्रमदान का लिया संकल्प इतिहास वेलफेयर सोसायटी की स्मिता ने बच्चों को अकबर टॉम्ब के इतिहास से रूबरू कराया और सभी को साल में कम से कम 100 घण्टे सफाई के लिए श्रमदान करने की शपथ भी दिलाई।
अतीत के झरोखे से विश्व धरोहर दिवस पर पुरात्तव विभाग द्वारा रक प्रदर्शनी अतीत के झरोखे से का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में एएसआई आगरा सर्किल के अंतर्गत आने वाले 29 जिलों में मौजूद पुरातात्विक धरोहरों को प्रदर्शित किया गया। इन धरोहरों के बारे में बच्चों और आने वाले पर्यटकों को जागरूक किया गया।
क्या कहना है पर्यटन अधिकारी का इस अवसर पर पर्यटन अधिकारी दिनेश कुमार ने बच्चों को बताया कि आगरा में हर वर्ष लगभग 60 लाख पर्यटक आते हैं और यहां के अच्छे नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए हमें अपनी धरोहर का ख़याल रखने की जरूरत है। किसी भी कारण हमें कूड़ा सड़कों पर नहीं फेंकना चाहिये और स्मारकों पर कुछ लिखना और नुक्सान नहीं पहुंचाना चाहिए।