इधर, उत्तर-पश्चिमी तेज हवाओं ने रात की सर्दी बढ़ा दी है। यूपी के ज्यादातर इलाकों में पारा नीचे आने लगा है। कानपुर में शनिवार को न्यूनतम पारा सीजन का सबसे कम 08.5 डिग्री दर्ज हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक साल के आखिरी महीने में अनिश्चितता का दौर बना हुआ है। कभी तापमान ऊंचाई छू रहा तो कभी नीचे आ रहा है। लखनऊ, आगरा, कानपुर समेत कई जिलों में दिन का तापमान गर्म है। ऐसे में दिसंबर का जाड़ा प्रभावित हो रहा है। रविवार से कुछ इलाकों में हल्के बादल छाएंगे, जिससे दिन का पारा गिर सकता है पर रात का पारा फिर चढ़ सकता है।
आज से बदलेगा मौसम
रविवार से मौसम में बदलाव अपेक्षित है। प्रदेश के कई जिलों में सुबह हल्का कोहरा हो सकता है। लखनऊ में सुबह के समय कोहरे का चादर छाई रहेगी। नौ दिसंबर को हल्की बारिश का अनुमान है। वहीं कानपुर में भी कोहरा छाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर सीएसए विवि के मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया, यदि बारिश होती है तो वह केवल छींटों तक ही सीमित रहेगी। अगले 72 घंटों में सर्दी एक समान हो जाएगी।