scriptWeather Update: 8 दिसंबर को बारिश का पूर्वानुमान, पछुआ हवाएं लाएंगी कड़ाके की ठंड | Weather Update: Rain forecast on December 8, westerly winds will bring severe cold | Patrika News
आगरा

Weather Update: 8 दिसंबर को बारिश का पूर्वानुमान, पछुआ हवाएं लाएंगी कड़ाके की ठंड

Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 8 दिसंबर को बारिश की संभावना है।

आगराDec 08, 2024 / 09:01 am

Aman Pandey

IMD, Today Weather in UP, UP Weather Today, UP Weather update, UP Rain, Weather Update, Weather Update Today, Weather Today, IMD Forecast, rain Alerts, up Weather Today, Weather Today in up, gorakhpur Weather Today, Lucknow Weather Today, Meerut Weather Today, meteorological department, Indian Meteorological Department, Meteorological Department, Indian Meteorological Department, weather updates, यूपी का मौसम, यूपी में आज का मौसम, उत्तर प्रदेश का मौसम, मौसम विभाग, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, उत्तर प्रदेश, यूपी में सर्दी, यूपी में बारिश, आंधी और बारिश का अलर्ट, यूपी में कड़ाके की सर्दी, कोहरा, घना कोहरा छाया, Weather Update 6 January, UP Weather, Delhi Barish, Cold Wave Alert Fog Update, IMD Rainfall Alert Forecast, यूपी बारिश, वेदर अपडेट 6 जनवरी, यूपी वेदर रिपोर्ट, दिल्ली बारिश, कड़ाके की ठंड, आज का तापमान, UP News, up news
Weather Update: पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, झारखंड समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में रविवार को बारिश होने की संभावना है। इससे ठंड में इजाफा होगा। देश के अन्य राज्यों में भी अगले एक-दो दिनों में सर्दी बढ़ने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में बर्फबारी का अनुमान है।
इधर, उत्तर-पश्चिमी तेज हवाओं ने रात की सर्दी बढ़ा दी है। यूपी के ज्यादातर इलाकों में पारा नीचे आने लगा है। कानपुर में शनिवार को न्यूनतम पारा सीजन का सबसे कम 08.5 डिग्री दर्ज हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक साल के आखिरी महीने में अनिश्चितता का दौर बना हुआ है। कभी तापमान ऊंचाई छू रहा तो कभी नीचे आ रहा है। लखनऊ, आगरा, कानपुर समेत कई जिलों में दिन का तापमान गर्म है। ऐसे में दिसंबर का जाड़ा प्रभावित हो रहा है। रविवार से कुछ इलाकों में हल्के बादल छाएंगे, जिससे दिन का पारा गिर सकता है पर रात का पारा फिर चढ़ सकता है।

आज से बदलेगा मौसम

रविवार से मौसम में बदलाव अपेक्षित है। प्रदेश के कई जिलों में सुबह हल्का कोहरा हो सकता है। लखनऊ में सुबह के समय कोहरे का चादर छाई रहेगी। नौ दिसंबर को हल्की बारिश का अनुमान है। वहीं कानपुर में भी कोहरा छाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर सीएसए विवि के मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया, यदि बारिश होती है तो वह केवल छींटों तक ही सीमित रहेगी। अगले 72 घंटों में सर्दी एक समान हो जाएगी।

Hindi News / Agra / Weather Update: 8 दिसंबर को बारिश का पूर्वानुमान, पछुआ हवाएं लाएंगी कड़ाके की ठंड

ट्रेंडिंग वीडियो