scriptWeather Change बारिश के साथ गिरे ओले, फसल को भारी नुकसान | Weather Change Heavy Rain And hail Storm | Patrika News
आगरा

Weather Change बारिश के साथ गिरे ओले, फसल को भारी नुकसान

मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल रहा है।

आगराFeb 29, 2020 / 07:00 pm

अमित शर्मा

आगरा। जनपद में शानिवार शाम को अचानक बारिश के साथ ओले पड़ने लगे। इससे फसलों में काफी नुकसान होने की संभावना है। वहीं बदलते मौसम ने किसानों के होश उड़ा दिए हैं।

यह भी पढ़ें

भाई के स्थान पर दे रहा था पेपर, चेकिंग के दौरान सचल दल ने पकड़ा

यहां गिरे ओले
तहसील किरावली के गांव महुअर, पाली, सकतपुर, बरोदा, अभुआपुरा, अभैदोपुरा, उंदेरा, जाजउ, डावली, नगला ब्राहमण आदि गांवों में शानिवार शाम 6 बजे अचानक बारिश के साथ ओले गिरने लगे। इससे किसानों के होश उड़ गए। इस समय आलू की खुदाई चल रही है। कुछ किसानों के खेत में आलू के कई ढेर लगे हुए हैं। किसान बारिश आते ही खेत पर पहुंच गए। उन्होंने आलू के ढेरों को तरपाल से ढ़क दिया।
यह भी पढ़ें– शहीदों का अपमान कर रही सरकारें: विशाल नैय्यर

इन फसलों में नुकसान
वहीं किसानों ने बताया है कि बारिश व ओले से सबसे ज्यादा नुकसान सरसों व गेहूं की फसल को है। सरसों की फसल खेत में पक कर तैयार हो गई है। ऐसे में ओले आने से फसल में काफी नुकसान होने की संभावना है। वहीं गेहूं की फसल को भी नुकसान हो सकता है। बारिश व ओले करीब 20 मिनट बाद बंद हो गए। इससे किसानों ने राहत की सांस ली।
इनपुट: देवेश शर्मा

Hindi News / Agra / Weather Change बारिश के साथ गिरे ओले, फसल को भारी नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो