वहीं किसानों ने बताया है कि बारिश व ओले से सबसे ज्यादा नुकसान सरसों व गेहूं की फसल को है। सरसों की फसल खेत में पक कर तैयार हो गई है। ऐसे में ओले आने से फसल में काफी नुकसान होने की संभावना है। वहीं गेहूं की फसल को भी नुकसान हो सकता है। बारिश व ओले करीब 20 मिनट बाद बंद हो गए। इससे किसानों ने राहत की सांस ली।
इनपुट: देवेश शर्मा