छतों पर पुलिस तैनात रहेगी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सुरक्षा के लिए खेरिया हवाई अड्डा से लेकर ताजमहल तक अधिकारी कई बार दौरा कर चुके हैं। इस मार्ग से वह सब हटा दिया गया है, जिसे सुरक्षा में बाधक माना जा रहा था। सभी प्रकार के खोखा, पंक्चर वाले, ठेल वाले हटा दिए हैं। अर्जुन नगर में मकानों के सामने तोड़फोड़ की गई है। सड़क पर रखी भवन निर्माण सामग्री जब्त कर ली गई है। कहां पर पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे, इसका चयन कर लिया गया है। घरों की छतों पर भी पुलिस तैनात रहेगी।
पहले दिल्ली में बैठक बताया गया है कि अमेरिका से सुरक्षा अधिकारी 17 फरवरी को दिल्ली में गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। फिर आगरा आकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। खेरिया हवाई अड्डे से लेकर ताजमहल तक का दौर भी करेंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अमेरिकी अधिकारियों को 16 फरवरी को आगरा आना था।