scriptUP बेकाबू बस ने स्कूली छात्र को कुचला, तोड़फोड़ के बाद जमकर बवाल | UP uncontrolled bus crushed school student people blocked the road in Agra | Patrika News
आगरा

UP बेकाबू बस ने स्कूली छात्र को कुचला, तोड़फोड़ के बाद जमकर बवाल

UP सड़क किनारे पलटी हुई बस के नीचे मिली बच्चों की साइकिल

आगराAug 10, 2024 / 09:57 am

Shivmani Tyagi

UP

प्रतीकात्मक फोटो

( UP ) स्कूल की छुट्टी के बाद साइकिल से घर लौट रहे छात्रों को बेकाबू डग्गामार बस ने चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में कई छात्र-छात्राएं घायल हो गई जबकि कक्षा दो में पढ़ने वाले एक छात्र की मौत हो गई। दुर्घटना पर गुस्साए लोगों ने छात्र ( Student ) का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। बस में तोड़फोड़ करते हुए जमकर हंगामा किया। करीब एक घंटे तक मौके पर हंगामा चलता रहा। बाद में किसी तरह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।

छुट्टी के बाद साइकिल से घर लौट रहे थे बच्चे ( UP )

घटना आगरा ( Agra ) के बाह-फतेहाबाद मार्ग की है। स्कूल ( School ) की छुट्टी के बाद बच्चे साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक डग्गामार बस ने इन्हें टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 8 वर्षीय सौब्य उर्फ टोलू पुत्र शिव शंकर निवासी पूठपुरा की मौत हो गई। सौब्य अपनी मौसी के यहां टीकतपुरा खंडेर में रहकर पढ़ाई करता था। वह कक्षा 2 का छात्र था। ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर को स्कूल की छुट्टी होने के बाद सौब्य रोजाना की तरह अन्य छात्र-छात्राओं करीना पुत्री महेश निवासी टिकतपुरा और काजल पुत्री बसंत लाल, कल्पना पुत्री गुड्डू,आयुष पुत्र बसंत लाल, नीरज पुत्र महेश और गौरव पुत्र शिवनाथ के साथ घर लौट रहा था। सौम्य करीना की साइकिल पर बैठा हुआ था। इसी दौरान एक डग्गामार बस ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में सौब्य की मौके पर ही मौत हो गई। 15 वर्षीय छात्र सौरभ और शिवनाथ को भी गंभीर चोटें आई। दुर्घटनास्थल चीख-पुकारों से गूंज उठा। जब परिजनों को पता चला तो गांव से लोग मौके पर पहुंचे। साइकिल सवार इन छात्र-छात्राओं को चपेट में लेने के बाद बस सड़क किनारे नाले में जा पलटी थी।

गुस्साए लोगों ने तोड़ डाली बस, जमकर हंगामा

इस बस के नीचे से दो साइकिल भी मिली हैं और कुछ बच्चों के स्कूली बैग भी मिले हैं।यह देखते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने आठ वर्षीय सौब्य के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। इसके बाद पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी तरह गुस्साए लोगों को शांत किया। गुस्साए लोगों ने बस को तोड़ दिया और करीब एक घंटे तक सड़क जाम रखी। आसपास के लोगों ने बताया कि दस अन्य छात्र-छात्राएं भी इस बस की चपेट में आने से बाल बाल बची हैं। इस दुर्घटना के बाद लोगों ने सभी डग्गामार वाहनों की सख्ती से चेकिंग कराए जाने और इस दुर्घटना में मारे गए छात्र के परिजनों के आर्थिक सहायता दिलवाए जाने की मांग की है।

Hindi News / Agra / UP बेकाबू बस ने स्कूली छात्र को कुचला, तोड़फोड़ के बाद जमकर बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो