छुट्टी के बाद साइकिल से घर लौट रहे थे बच्चे ( UP )
घटना आगरा ( Agra ) के बाह-फतेहाबाद मार्ग की है। स्कूल ( School ) की छुट्टी के बाद बच्चे साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक डग्गामार बस ने इन्हें टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 8 वर्षीय सौब्य उर्फ टोलू पुत्र शिव शंकर निवासी पूठपुरा की मौत हो गई। सौब्य अपनी मौसी के यहां टीकतपुरा खंडेर में रहकर पढ़ाई करता था। वह कक्षा 2 का छात्र था। ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर को स्कूल की छुट्टी होने के बाद सौब्य रोजाना की तरह अन्य छात्र-छात्राओं करीना पुत्री महेश निवासी टिकतपुरा और काजल पुत्री बसंत लाल, कल्पना पुत्री गुड्डू,आयुष पुत्र बसंत लाल, नीरज पुत्र महेश और गौरव पुत्र शिवनाथ के साथ घर लौट रहा था। सौम्य करीना की साइकिल पर बैठा हुआ था। इसी दौरान एक डग्गामार बस ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में सौब्य की मौके पर ही मौत हो गई। 15 वर्षीय छात्र सौरभ और शिवनाथ को भी गंभीर चोटें आई। दुर्घटनास्थल चीख-पुकारों से गूंज उठा। जब परिजनों को पता चला तो गांव से लोग मौके पर पहुंचे। साइकिल सवार इन छात्र-छात्राओं को चपेट में लेने के बाद बस सड़क किनारे नाले में जा पलटी थी।
गुस्साए लोगों ने तोड़ डाली बस, जमकर हंगामा
इस बस के नीचे से दो साइकिल भी मिली हैं और कुछ बच्चों के स्कूली बैग भी मिले हैं।यह देखते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने आठ वर्षीय सौब्य के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। इसके बाद पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी तरह गुस्साए लोगों को शांत किया। गुस्साए लोगों ने बस को तोड़ दिया और करीब एक घंटे तक सड़क जाम रखी। आसपास के लोगों ने बताया कि दस अन्य छात्र-छात्राएं भी इस बस की चपेट में आने से बाल बाल बची हैं। इस दुर्घटना के बाद लोगों ने सभी डग्गामार वाहनों की सख्ती से चेकिंग कराए जाने और इस दुर्घटना में मारे गए छात्र के परिजनों के आर्थिक सहायता दिलवाए जाने की मांग की है।