ये मामला थाना बाह क्षेत्र के बीहड़ का है। पुलिस ने पति की हत्या के लिए सुपारी देने वाली पत्नी सर्वेश को गिरफ्तार कर लिया है। आज इस मामले में एसपी ग्रामीण रवि कुमार ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि सर्वेश अपने प्रेमी के साथ घर बसाना चाहती थी, इसलिए इस वारदात को अंजाम दिया गया।
पुलिस सत्यपाल के गायब होने की घटना को अपहरण मानकर चल रही थी, लेकिन ऐसा राज खुलेगा, जो चौंकाने वाला होगा, इसका अंदाजा भी नहीं था। तीन महीने तक पुलिस इसे अपहरण की वारदात मानकर जांच में जुटी रही, लेकिन पुलिस टीम ने जब मृतक सत्यपाल की पत्नी सर्वेश पर नजर रखना शुरू किया तो कत्ल की वारदात का पर्दाफाश हो गया। पुलिस टीम ने वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी सर्वेश को उसके प्रेमी विजय और वारदात में शामिल सौकी और विपिन को गिरफ्तार कर लिया है।
डेढ़ वर्ष पहले हुई थी मुलाकात
पुलिस की गिरफ्त में आए विजय का कहना है की डेढ़ साल पहले उसकी जान-पहचान सर्वेश से हुई थी और तभी से उसके सर्वेश से संबंध हैं। सर्वेश ने उसे पति का कत्ल करने के लिए उकसाया और हत्या करने के लिए उसे 50 हजार के जेवरात भी दिए। इसके बाद विजय ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सतपाल को बुलाया और बीहड़ में ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। 27 मार्च को सत्यपाल के गायब होने के बाद पुलिस ने पहले गुमशुदगी और फिर अपहरण का मामला दर्ज किया था।
एसपी ग्रामीण रवि कुमार का कहना है की वारदात में शामिल एक अन्य अभियुक्त फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। अवैध संबंधों में रिश्तों के कत्ल इस वारदात ने सभी को सन्न कर दिया है। गांव के लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि जिस सर्वेश के साथ सत्यपाल ने सात फेरे लिए थे उसी ने अपने प्रेमी को पति के कत्ल की सुपारी दे डाली है।