आगरा के साथ कासगंज, हाथरस और बदायूं में पुलिस ने चुनाव को लेकर पूरा प्लान तैयार कर लिया है। चुनाव से पूर्व पुलिस ने रूट मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मतदाता अपने वाहनों से वोट डालने जा सकेंगे। व्यवस्था विधानसभा चुनाव जैसी रहेगी। मतदान केन्द्र से सौ मीटर पहले पार्किंग बनाई जाएगी। मतदान केन्द्र के पास भीड़ जमा नहीं होने दी जाएगी।
सुबह सात बजे से शुरू होगा मतदान
मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो जाएगा। संवेदनशील और अतिसंवदेनशील केन्द्रों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। इस केन्द्रों पर अतरिक्त पुलिसबल भी लगाया गया है। इस चुनाव में ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। जरा सी गड़बड़ पर अधिकारी सतर्क हो जाएंगे।
वीडियो कांफ्रेंसिग पर मिली जानकारी
राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिग कर तैयारियां जानी। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सेंट्रल पैरा, मिलिट्री फोर्स, पीएसी व जिलेवार लगाई गई पुलिस के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। जिलों में उपलब्ध ड्रोन कैमरा तथा उनके प्रयोग किए जाने के बारे में पूछा। अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग के लिए कर्मचारियों, टैबलेट, कंट्रोल रूम व पारिश्रमिक भुगतान के बारे में पहले से तैयार रहने को कहा।