scriptशिक्षामित्रों ने ठुकराया सीएम योगी आदित्यनाथ का दिया मानदेय | UP Govt Decesion on Shiksha Mitra agitation in Lucknow Latest hindi news updates | Patrika News
आगरा

शिक्षामित्रों ने ठुकराया सीएम योगी आदित्यनाथ का दिया मानदेय

प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह छौंकर का कहना हमें वेतन चाहिए मानदेय नहीं।

आगराAug 22, 2017 / 11:38 am

suchita mishra

shiksha mitra

shiksha mitra

आगरा।  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को शुरू हुए शिक्षामित्रों के आंदोलन के बाद प्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले किए। सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किए गए 1.37 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द करते हुए सरकार ने 1 अगस्त से इन्हें इनके मूल पद यानी शिक्षामित्र पद वापस देने का फैसला किया है। साथ ही शिक्षामित्रों को राहत देते हुए इनका मानदेय 3500 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 10000 रुपए प्रतिमाह देने का फैसला किया है। लेकिन आपको बता दें कि सरकार के इस फैसले को शिक्षामित्रों ने पूरी तरह ठुकरा दिया है।
मानदेय नहीं वेतन चाहिए
इस बारे में प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह छौंकर का कहना है कि शिक्षामित्र संगठन को सरकार से मानदेय नहीं बल्कि वेतन चाहिए। सरकार हमें बरगला रही है। सरकार ने संकल्प पत्र में वादा किया था कि तीन महीने में हम शिक्षामित्रों की समस्याओं का निदान करेंगे लेकिन अब सरकार मुकर रही है। हमें सरकार का 10000 रुपए प्रतिमाह देने का फैसला मंजूर नहीं है। लखनऊ में अब भी हम अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे हैं और ये आंदोलन तब तक चलेगा जब तक सरकार हमारी मांगें मान नहीं लेती। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह छौंकर ने बताया कि आज दोपहर 2 बजे हम मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे। बातचीत में यदि मुख्यमंत्री हमारी मांगें मान लेते हैं तो ठीक वरना हम आंदोलन जारी रखेंगे।
आपको बता दें कि सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित इन शिक्षामित्रों को अभी तक 38,800 रुपए प्रतिमाह वेतन मिल रहा था। वहीं समायोजन से वंचित शिक्षामित्रों को 3500 रुपए मानदेय के रूप में मिल रहे थे। सुप्रीम कोर्ट ने इनके समायोजन को रद्द कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज समायोजित शिक्षामित्र लगातार कोर्ट के फैसले का विरोध कर रहे थे। इसी विरोध के चलते उन्होंने सोमवार को राजधानी लखनऊ में आंदोलन शुरू किया था। आंदोलन के बाद योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अनुपालन करते हुए और शिक्षामित्रों की मांग का ध्यान रखते हुए समायोजित शिक्षामित्रों व गैर समायोजित शिक्षामित्रों दोनों को समान मानदेय 10000 रुपए प्रतिमाह देने का फैसला किया है।

Hindi News / Agra / शिक्षामित्रों ने ठुकराया सीएम योगी आदित्यनाथ का दिया मानदेय

ट्रेंडिंग वीडियो