scriptइश्क का खौफनाक अंजाम, प्रेमी के खतरनाक कदम से दहला इलाका, 2 लाशें देख मच गई चीत्कार | The dreadful end of love, the area was shaken by the dangerous step of the lover, people were crying after seeing 2 dead bodies | Patrika News
आगरा

इश्क का खौफनाक अंजाम, प्रेमी के खतरनाक कदम से दहला इलाका, 2 लाशें देख मच गई चीत्कार

Agra News: 19 वर्षीय प्रेमिका के रिश्ते तय होने से नाराज 42 वर्षीय प्रेमी ने खौफनाक कदम उठा लिया। प्रेमी-प्रेमिका की लाशें मिलने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

आगराJan 17, 2025 / 09:58 am

Aman Pandey

Murder
आगरा के थाना खेरागढ़ क्षेत्र के नगला बंडपुरा में गुरुवार शाम युवक ने युवती के घर के सामने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। युवती के घरवाले इससे पहले उसे पकड़ पाते युवक ने अपनी कनपटी पर भी गोली मारकर जान दे दी। पुलिस को मौके से युवक की लाइसेंसी पिस्तौल मिली है।

युवती के सिर में मारी दो गोलियां

पुलिस के मुताबिक, नगला कमाल का विनय परमार नगला बंडपुरा के अमर सिंह जाटव का साझीदार था। दोनों मिर्ची की खेती करते थे। विनय शाम करीब चार बजे अमर सिंह के खेत के सामने स्थित घर पर पहुंचा। तब उसका प्रीति की मां सुआ देवी और अन्य परिजनों से विवाद हुआ। शोर सुनकर प्रीति घर के बाहर आ गई। आवेश में विनय ने प्रीति के सिर में दो गोलियां मार दीं। प्रीति के घरवाले उसे पकड़ने के लिए दौड़े तो विनय ने एक गोली अपनी कनपटी पर मारकर जान दे दी। 40 वर्षीय विनय शादीशुदा था और तीन बेटियों व दो बेटों का पिता था। जबकि प्रीति 19 साल की थी।

प्रीति के लिए रिश्ता देख रहे थे परिजन

प्रारंभिक छानबीन में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। परिजन प्रीति के लिए रिश्ता देख रहे थे। विनय इससे नाराज था। विनय शादीशुदा और 5 बच्चों का पिता था। वहीं, विनय के परिजन का पुलिस से कहना था कि दोनों परिवारों के बीच अच्छे संबंध थे। विनय ने यह कदम क्यों उठाया, वह खुद नहीं समझ पा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि सभी पहलुओं पर छानबीन चल रही है। तहरीर नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: लखनऊ डीएम समेत 31 आईएएस और 3 मण्डलयुक्त अधिकारियों का तबादला

यहीं खुद को मार लूंगा

ग्रामीणों के मुताबिक, विनय परमार दोपहर दो बजे से खेत पर एलान कर रहा था कि यहीं खुद को मार लूंगा। वह पूर्व में भी कई बार इस तरह का हंगामा कर चुका था, जिसे प्रीति के परिजन ने गंभीरता से नहीं लिया था। प्रीति के परिवार के नजदीकी लोगों का कहना था कि विनय परमार उसे अपने प्रभाव लेने का प्रयास कर रहा था।

Hindi News / Agra / इश्क का खौफनाक अंजाम, प्रेमी के खतरनाक कदम से दहला इलाका, 2 लाशें देख मच गई चीत्कार

ट्रेंडिंग वीडियो