scriptअखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट चढ़ा राजनैतिक जलन की भेंट, भाजपा नहीं चाहती… | SP Leaders Inspect former Akhilesh Yadav Dream Project Street Cafe | Patrika News
आगरा

अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट चढ़ा राजनैतिक जलन की भेंट, भाजपा नहीं चाहती…

स्ट्रीट कैफे प्रोजेक्ट भाजपा सरकार की राजनैतिक जलन भावना की भेट चढ़ा है।

आगराJul 16, 2018 / 05:16 pm

धीरेंद्र यादव

SP Leaders

SP Leaders

आगरा। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने आगरा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट स्ट्रीट कैफे का निरीक्षण किया। ये प्रोजेक्ट 36 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा था।उन्होने कहा कि ये प्रोजेक्ट भाजपा सरकार की राजनीति की जलन भावना की भेट चढ़ा है।

जनता सब जानती है…
महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने अमर होटल के सामने पीएसी ग्राउंड में स्ट्रीट कैफ़े का प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया और कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा विकास कार्यों पर रोक इसलिए लगा दी गई, ताकि अखिलेश यादव द्वारा विकास कार्य का जनता तक लाभ व नाम ना पहुंच सके पर जनता सब जानती है। विकास का पहिया किसने रोका है और उत्तर प्रदेश में विकास किसने किया। अभी हाल ही में हुए उपचुनाव में जनता ने इसका जबाव भारतीय जनता पार्टी को हराकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को बहुमत से जीताकर भाजपा को आईना दिखाने का काम किया है।

अखिलेश के कार्यों का फीता काट रही वर्तमान सरकार
महानगर कोषाध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने कहा की भाजपा के केंद्र व राज्य सरकार के पास अभी भी विकास का कोई भी लेखा जोखा नहीं है। अभी भी सरकार पूर्व सरकार में किये विकास कार्यों का फ़ीता काटकर अपना श्रेय लेने मे लगी है, 2019 के लोकसभा चुनाव में कोई विकास कार्य का लेखा जोखा ना होने की वजह से जनता की भावनाओं से खेलकर हिंदू मुस्लिम, राम मंदिर के मुद्दों में उलझाकर फिर से सरकार अपनी झूठ की बुनियाद कायम कर सरकार बनाना चाहती है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष चोधरी वाजिद निसार,कोषाध्यक्ष सौरभ गुप्ता,महासचिव गौरव जैन,उपाध्यक्ष किशन यादव,अंकुर श्रीवास्तव,बबलू शरीफ,याकूब खान,प्रशांत गौतम,लाला भाई, शेरा,मुन्ना,रईस मेव,परवेज़ आलम साथ रहे।

ये भी पढ़ें – तीन दिन से भूखी थी मां, बेटी भी भूख से तड़प रही थी, पिता और भाई उड़ा रहे थे मजे, तीन पेज का लिखा सुसाइड नोट और…

Hindi News / Agra / अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट चढ़ा राजनैतिक जलन की भेंट, भाजपा नहीं चाहती…

ट्रेंडिंग वीडियो