scriptBreaking: महिला शिक्षामित्र की मौत, नौकरी जाने के बाद थी डिप्रेशन में | Shiksha Mitra Die in Depression After Refuse Samayojan up agra news | Patrika News
आगरा

Breaking: महिला शिक्षामित्र की मौत, नौकरी जाने के बाद थी डिप्रेशन में

सुप्रीम कोर्ट से समायोजन रद्द होने के बाद महिला शिक्षामित्र थी परेशान। परिवार की आर्थिक स्थिति भी हो गई थी खराब।

आगराAug 01, 2018 / 03:24 pm

धीरेंद्र यादव

shikshamitra

shikshamitra

आगरा। उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज आगरा में महिला शिक्षामित्र की अचानक मौत हो गई। परिवारीजनों ने बताया कि समायोजन रद्द होने के बाद महिला शिक्षामित्र डिप्रेशन का शिकार हो गई थी। वहीं महिला शिक्षामित्र की मौत की खबर मिलते ही उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारी उसके गांव पहुंच गए और पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी।
ये भी पढ़ें – 400 वर्ष पुराने इस कुएं से दहशत में मुसलमान, अपने घरों में भी नहीं रख रहे कदम

यहां का है मामला
ये मामला ब्लॉक अकोला के गांव नगला जसोला का है। यहां की रहने वाली समायोजित शिक्षामित्र रीता प्राथमिक विद्यालय अटा ब्लॉक खेरागढ़ में तैनात थीं। आज अचानक उनकी मृत्यु हो गई। परिवारीजनों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट से समायोजन रद्द होने के बाद रीता अवसाद में थी। हंसती खेलती रीता के चेहरे से मुस्कान तो गायब हो ही गई थी, इसके साथ ही वह किसी से बहुत बातें भी नहीं करती थी। वहीं उसके परिवार की आर्थिक स्थिति भी खराब होती जा रही थी।
ये भी पढ़ें – नेहा यादव ने जो किया उसमें गलत क्या, कांग्रेस महासचिव का अमित शाह पर बड़ा बयान, देखें वीडियो

शिक्षामित्र संगठन में शोक की लहर
वहीं जब समायोजित शिक्षामित्र रीता की आकस्मिक मृत्यु की खबर मिली, तो शिक्षामित्रों में शोक की लहर दौड़ गई। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में शिक्षामित्र रीता के गांव पहुंच गए। जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र छौंकर ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि सरकार निर्दयी हो गई है। शिक्षामित्र साथियों की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है और यही कारण है कि अवसाद में आकर शिक्षामित्र साथियों की जानें जा रही हैं। सरकार को शिक्षामित्रों की समस्या से कोई सरोकार नहीं है।

Hindi News / Agra / Breaking: महिला शिक्षामित्र की मौत, नौकरी जाने के बाद थी डिप्रेशन में

ट्रेंडिंग वीडियो